ETV Bharat / state

Bihar Education Department: सरकारी स्कूलों में खड़े होकर पढ़ाएंगे गुरुजी, क्लास रूम से कुर्सी हटाने का आदेश

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:57 PM IST

बिहार में शिक्षा विभाग का नया फरमान
बिहार में शिक्षा विभाग का नया फरमान

बिहार में शिक्षा विभाग का नया फरमान आया है. जिसके तहत अब सरकारी स्कूलों में टीचर के लिए क्लासरूम में कुर्सी नहीं लगाई जाएगी. इसके साथ ही स्कूल में कार्य अवधि के दौरान शिक्षक मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

बिहार में शिक्षा विभाग का नया फरमान

बेगूसराय: बिहार का शिक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियों में है. कभी विभागीय आदेश को लेकर तो कभी क्लास रूम में मोबाइल नहीं रखने और कुर्सी का उपयोग नहीं करने को लेकर. हाल ही में बेगूसराय में शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी एक आदेश पत्र इन दिनों सुर्खियों मे है. इस पत्र मे चेरिया-बरियारपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी आशीष गुप्ता ने अब क्लासरूम में शिक्षकों के लिए कुर्सी लगाने की मनाही की है.

ये भी पढ़ें: Education Department: शिक्षा मंत्री के बाद अब केके पाठक पर भड़के शिक्षक संघ, उनके आदेश को बताया 'तुगलकी फरमान'

सरकारी स्कूल के क्लासरूम में कुर्सी नहीं लगेगी: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बाद अब गुरुजी खड़े होकर क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाएंगे. अपने निर्गत पत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने लिखा है कि उनके इंस्पेक्शन में शिक्षक मोबाइल चलाते हुए मिले हैं. जिसको लेकर चेरिया बरियारपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने हेडमास्टर को यह दिया आदेश दिया है कि तत्काल क्लासरूम से कुर्सी को हटाया जाए, अन्यथा प्रधानाचार्य और शिक्षक पर कार्रवाई होगी.

सरकारी स्कूलों में टीचर खड़े होकर पढ़ाएंगे: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के इस आदेश के बाद शिक्षकों और हेडमास्टरो में खलबली मची हुई है. इतना ही नहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के इस आदेश के बाद कई स्कूलों में क्लास रूम से कुर्सियां हटा भी दी गई है. इस संबंध में चेरिया बरियारपुर प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य इफ्तेखार आलम ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा एक पत्र निर्गत किया गया है, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है.

"प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर से एक पत्र मिला है, जिसमें सभी कक्षा से कुर्सी को हटाने का आदेश दिया गया है. अगर निरीक्षण में कुर्सी पाई जाएगी तो प्रधानाध्यापक और संबंधित वर्ग शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में सभी क्लास रूम से कुर्सियां हटा दी गईं हैं"- मो. इफ्तेखार आलम, प्रभारी प्रधानाचार्य, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.