ETV Bharat / state

बहुजन मुक्ति पार्टी का धरना 7वें दिन खत्म, कृषि कानून खत्म नहीं होने पर जेल भरो आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 4:45 PM IST

कृषि कानून के खिलाफ बहुजन मुक्ति पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना आज समाप्त हो गया. इस दौरान सरकार से कानून को रद्द करने की मांग की गई. वहीं, मांगें नहीं मानने पर जेल भरो आंदोलन की करने की चेतावनी भी दी गई.

जेल भरो आंदोलन चेतावनी
Bahujan Mukti Party ended strike

बेगूसराय: बहुजन मुक्ति पार्टी का कृषि बिल के खिलाफ जारी अनिश्चितकालीन धरना 7 वें दिन समाप्त हो गया. इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. पार्टी का कहना है कि जल्द ही अगर ये बिल खत्म नहीं हुआ तो वो लोग जेल भरो कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.

बता दें कि देश में किसान के विभिन्न मांगों के समर्थन में और तीन कृषि बिल के खिलाफ 550 जिले के मुख्यालय पर जारी धरना प्रदर्शन बेगूसराय में खत्म हो गया. इस दौरान धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह देश व्यापी धरना प्रदर्शन था, जो देश के 550 जिला मुख्यालय पर पिछले एक सप्ताह से चल रहा था.

जेल भरो आंदोलन चेतावनी
जेल भरो आंदोलन चेतावनी

ये भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे प्रभारी, 28 जनवरी से कर सकते हैं बैठक

जेल भरो आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों का कहा कि इसके बाद भी सरकार कृषि कानून को समाप्त नहीं करती है तो आने वाले दिनों में जेल भरो आंदोलन की जाएगी. इसकी जवाबदेही सरकार की होगी. केंद्र सरकार की ओर से लाया गया ये कृषि कानून किसानों के हक में नहीं है. जिसको लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.