ETV Bharat / state

बेगूसराय: Etv भारत के जरिए मानव श्रृंखला सफल बनाने की Dm ने की अपील

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 1:37 AM IST

गूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत के जरिए बेगूसराय के आम लोगों से इसमें हिस्सा लेने की अपील की है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को 11:30 बजे आयोजित की जाने वाली मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, बाल विवाह और दहेज प्रथा आदि विषयों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है.

human chain
human chain

बेगूसराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन यात्रा बेगूसराय में समाप्त होते ही पूरा प्रशासनिक अमला 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारी में जुट गया है. 324 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में साढ़े छः लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात है. इसकी सफलता के लिए बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत के जरिए बेगूसराय के लोगों से मानव श्रृंखला में भागीदार बनने की अपील की है.

human chain
मानव श्रृंखला की तैयारी

मानव श्रृंखला सफल बनाने की तैयारी
बीती 4 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड अंतर्गत सादपुर गांव पहुंचे थे. सीएम की यात्रा समाप्त होते ही पूरा प्रशासनिक महकमा जल जीवन हरियाली सहित अन्य बिंदुओं को लेकर प्रस्तावित आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने की तैयारी में जुट गया है.

human chain
24 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला की तैयारी

324 किमी लंबी होगी मानव श्रृंखला
कहा गया है कि मानव श्रृंखला 324 किलोमीटर लंबी होगी और इसे सफल बनाने के लिए साढ़े छः लाख लोगों को इसमें शामिल होना पड़ेगा. ऐसे में मानव श्रृंखला की सफलता प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. इस बाबत बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत के जरिए बेगूसराय के आम लोगों से इसमें हिस्सा लेने की अपील की है.

मानव श्रृंखला को सफल बनाने में जुटा प्रशासन

सामाजिक कुरुतियों को मिटाने की कोशिश
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को 11:30 बजे आयोजित की जाने वाली मानव श्रृंखला में हर तबके के लोग भाग ले सकते हैं. मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, बाल विवाह और दहेज प्रथा आदि विषयों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है. वे बोले कि हमें ये सुनिश्चित करना है कि पूरे बिहार में आयोजित मानव श्रृंखला में बेगूसराय की महत्वपूर्ण भूमिका हो.

18 प्रखंडों में व्यापक जन जागरूकता अभियान
बहरहाल, 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को सफल बनाना प्रशासन के लिए चुनौती के समान है, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिले के 18 प्रखंडों और शहरी इलाकों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

Intro:एंकर- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन यात्रा बेगूसराय में समाप्त होते ही पूरा प्रशासनिक अमला 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारी में जुट गया है ।324 किलोमीटर लंबे मानव श्रृंखला में साढ़े छः लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इसकी सफलता के लिए बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत के जरिए बेगूसराय के लोगों से मानव श्रृंखला में भागीदार बनने की अपील की है ।
एक रिपोर्ट


Body:vo- बीते 4 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड अंतर्गत सादपुर गांव पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री की यात्रा समाप्त होते हैं पूरा प्रशासनिक महकमा जल जीवन हरियाली सहित अन्य बिंदुओं को लेकर प्रस्तावित आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने की तैयारी में जुट गया है।
मानव श्रृंखला 324 किलोमीटर लंबी होगी और इसे सफल बनाने के लिए साढ़े छः लाख लोगों को इसमें शामिल होना पड़ेगा, वैसे में मानव श्रृंखला की सफलता प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।
इस बाबत बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत के जरिए बेगूसराय के आम लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा है इसमें भाग ले ।
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को 11:30 बजे आयोजित किए जाने वाले मानव श्रृंखला में हर तबके के लोग भाग ले सकते हैं।मानव सृंखला जल जीवन हरियाली,मद्य निषेध, बाल विवाह और दहेज प्रथा आदि विषयों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है ।
पूरे बिहार में आयोजित मानव सृंखला में बेगूसराय की महती भूमिका हो हमे ये सुनिश्चित करना है।
बाइट-अरविंद कुमार वर्मा,डीएम बेगूसराय।


Conclusion:fvo- बहरहाल जो भी हो 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को सफल बनाना प्रशासन के लिए चुनौती के समान है जिसे सफल बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है तथा जिले के 18 प्रखंड और शहरी इलाकों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.