ETV Bharat / state

बेगूसराय में कोरोना विस्फोट, शुक्रवार को 666 नए मामले आये सामने

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:04 PM IST

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार कोविड-19 की जांच युद्ध स्तर पर की जा रही है. शुक्रवार को बेगूसराय जिले में 666 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

BEGUSARAI
बेगूसराय में कोरोना विस्फोट

बेगूसराय: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को जहां बिहार में 12,222 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं गुरुवार को 11,489 लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ गए. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12,672 नए कोरोना पॉजिटिव बिहार में मिले हैं. बेगूसराय में एक दिन में 666 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें....मोतिहारी में पर्याप्त है ऑक्सीजन की उपलब्धता, भ्रामक सूचनाओं पर नहीं करें विश्वास- DM

इस संबंध में जिलाधिकरी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 12,355 है. वहीं कुल एक्टिव मामलों की संख्या (होम आइसोलेशन सहित) 3,336 है जबकि अब तक डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की कुल संख्या 8,971 है.

'सिविल सर्जन, बेगूसराय द्वारा सूचित किया गया है कि शुक्रवार को कुल 666 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 168 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. सभी नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इलाज प्रारंभ करने के साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं आवश्यकतानुसार कन्टेन्मेंट जोन के निर्धारण आदि का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है.- जिला पदाधिकारी

ये भी पढ़ें....कोरोना का कहर: NMCH में हर घंटे एक कोविड मरीज की हो रही मौत

दूरभाष संख्या 06243-222835 पर लें मदद
इस दौरान डीएम ने बताया कि बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए कोविड-19 संक्रमित मरीजों को चिकित्सा सुविधा/परामर्श उपलब्ध कराने के उद्येश्य से समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन के उपरी तल पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है.

यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण यथा खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या अन्य लक्षण होने पर तत्काल स्थानीय/नजदीकी चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें. साथ ही यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 के संबंध में जानकारी/परामर्श/शिकायत दर्ज करानी हो तो वे जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं.

पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध
सिविल सर्जन द्वारा सूचित किया गया है कि कोविड संक्रमित व्यक्तियों के इलाज हेतु जिले के सरकारी संस्थानों, कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) और डीसीएचसी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर) में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं.


जिला पदाधिकारी की अपील
किसी प्रकार के पैनिक करने की आवश्यकता नहीं है और ना ही अफवाहों पर ध्यान देने की. लेकिन, कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में व्यक्तिगत सावधानियां काफी अहम है. अपने घरों में रहें, मास्क का प्रयाग करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का शत-प्रतिशत अनुपालन करें और समय-समय पर सरकार अथवा जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और अन्य लोगों को भी इसके अनुपालन के लिए प्रेरित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.