चलती ट्रेन में युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश, विरोध करने पर नीचे फेंका

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 2:11 PM IST

Banka crime news
Banka crime news ()

बिहार के बांका में अपराधियों ने चलती ट्रेन में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है. झाझा ईएमयू ट्रेन में सवार यात्री से बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की. युवक के विरोध करने पर उसे ट्रेन से नीचे धकेल दिया.पढ़ें पूरी खबर..

बांका: बिहार के बांका (Banka Crime News) में ट्रेन में छिनतई की घटना का विरोध करने पर लुटेरों ने एक युवक को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. किसी तरह युवक की जान बच सकी. बताया जाता है कि चांदन वार्ड 10 (Chandan Ward 10) का निवासी सिराजुल अंसारी दो दिन पूर्व सिमुलतला के हेमताकुरा अपनी बहन के घर गया था. वहां से मंगलवार शाम झाझा ईएमयू ट्रेन से सिमुलतला से चढ़ कर जसीडीह आने के दौरान लाहाबन के समीप यह घटना घटी.

यह भी पढ़ें- सहरसा में अपराधियों ने निजी कंपनी के सेल्समैन को मारी गोली

पीड़ित ने बताया कि दो अपराधी जबरन मोबाइल छीनने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी. हाथापाई के कारण लुटेरे युवक से मोबाइल नहीं छीन सके. लेकिन युवक के जेब में रखे 1000 रुपये छीन लिए. मोबाइल छिनने में नाकाम रहने पर अपराधियों ने चलती ट्रेन से सिराजुल को गाड़ी के नीचे धकेल दिया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- शीशा व्यापारी हत्या मामला, नाराज व्यवसायियों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

गनीमत रही कि कि ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, जिससे युवक बाल बाल बच गया. किसी तरह जख्मी सिराजुल अंसारी ने अपनी आप बीती मोबाइल से स्वजनों को दिया. बुरी तरह से घायल सिराजुल को इलाज के लिए चांदन अस्पताल लाया गया. युवक का उपचार कर उसकी हालत को देखते हुए उसे देवघर रेफर कर दिया गया है.

युवक का उपचार करने वाले चिकित्सक भोलानाथ ने बताया कि युवक को गंभीर चोटें आई हैं. बेहतर इलाज के लिए उसे देवघर रेफर किया गया है. जख्मी युवक ने बताया कि जसीडीह रेल थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें- जमुई में पुरानी रंजिश के चलते सोए अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

"हम बहन के घर से आ रहे थे.सिमुलतला से ट्रेन पकड़े थे. ट्रेन में ही दो लोगों ने मोबाइल और पैसे छीनना शुरू कर दिया. मोबाइल नहीं देने पर मुझे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया."- सिराजुल अंसारी, पीड़ित

नोट- इस तरीके की कोई वारदात होते अगर आप देखते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस हेल्प लाइन पर दे सकते हैं. पुलिस हेल्पलाइन का नम्बर है-100 , 18603456999.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.