ETV Bharat / state

बांका: ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत, पसरा मातम

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 2:23 PM IST

खुटहरी गांव में ट्रैक्टर से दबकर दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

दो मजदूर की मौत
दो मजदूर की मौत

बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला खुटहरी गांव में ट्रैक्टर से दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई है. दोनों मजदूर ट्रैक्टर पर धान लोड कर बाजार से अपने गांव वापस आ रहे थे. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

धान लोड कर आ रहे थे गांव
इस घटना में मृतक मजदूर की पहचान 35 वर्षीय सुरेश राय और 50 वर्षीय हरि मंडल के रूप में हुई है. दोनों मजदूर ट्रैक्टर पर तैयार धान को लोड कर अपने गांव आ रहे थे. इसी क्रम में खड़ोदा मोड़ के समीप असंतुलित होकर ट्रैक्टर का इंजन सहित डाला पलट गया और दोनों मजदूर की मौके पर ही दबकर मौत हो गई.

चालक ने ट्रैक्टर से खोया नियंत्रण
मृतक सुरेश राय के पुत्र नीरज कुमार ने बताया कि उनके पिता और हरि मंडल दोनों डीलर कृष्ण देव गुप्ता के तैयार धान को दौलतपुर बहियार से ट्रैक्टर पर लोड कर वापस गांव बेला खुटहरी लौट रहे थे. खड़ोदा मोड़ से सटे जमनी कुड़ासी गांव के समीप चालक ने ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके चलते ट्रैक्टर का इंजन सहित डाला पलट गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं बुधवार की सुबह पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. दोनों मृतक के परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की है.

परिजनों के बीच पसरा मातम
इस मामले को लेकर दोनों मृतक के परिजन की ओर से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. वहीं एक साथ दो लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है.

बुधवार की सुबह खुटहरी गांव से सूचना मिली कि दो मजदूर की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई है. दल-बल के साथ गांव पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. -विनोद कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.