ETV Bharat / state

बांका: उत्पाद विभाग ने शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 9:44 PM IST

बांका में उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक तस्कर बाइक को लेकर फरार हो गया.

banka
शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बांका (बौसी): उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के क्रम में सुखनिया पुल के पास से एक बाइक से 20 लीटर आदिवासी निर्मित देशी शराब बरामद किया है. साथ ही एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब झारखंड से बौंसी के गज्जर गांव ले जाया जा रहा था.

चालक बाइक लेकर फरार
जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक बाइक को जांच के लिये रूकने का इशारा किया गया. लेकिन वह बाइक लेकर भागने लगा. जिसका पीछा करने पर दोनों शराब तस्कर कुछ दूर आगे बने स्पीड ब्रेकर से ठोकर लगने के बाद शराब के साथ नीचे गिर पड़े. लेकिन चालक बाइक को लेकर फरार हो गया.

विदेशी शराब तस्कर गिरफ्तार
इस दौरान उसके साथी फंटूश हरिजन को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जांच अभियान सुश्री विष्णु प्रिया अवर निरीक्षक ने चलाया था. वहीं दूसरी घटना में सुखनिया पुल के पास से ही वाहन जांच के क्रम में कार से भी दो शराब तस्कर को 750 एमएल के 152 विदेशी शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया.

आसनसोल से लाया जा रहा था शराब
शराब को डिक्की और अगली सीट में बनी गुप्त चैम्बर में से बरामद किया गया. पकड़े गए दोनों तस्कर आदित्य कुमार और उसके साथ टिंकू शाह शराब को लेकर आसनसोल से भागलपुर जा रहा था. दोनों बब्बरगंज थानांतर्गत अलीगंज गंगटी रोड के निवासी हैं. जांच अभियान मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.