ETV Bharat / state

बांका: नल-जल योजना स्थल से 70 हजार के सामानों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 7:32 PM IST

banka
बांका

बांका में चोरी की घटनाये थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में चांदन थाना क्षेत्र के बिरनिया पंचायत में नल-जल योजना स्थल से 70 हजार के सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया.

बांका: जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चांदन थाना क्षेत्र के बिरनिया पंचायत में नल जल योजना स्थल से जनरेटर सहित 70 हजार के सामानों की चोरी हो गई.

70 हजार के सामान की चोरी
चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत के शेखपुरा गांव में नल-जल योजना का काम कराने वाले एजेंसी का जेनरेटर, बेल्डिंग मशीन सहित करीब 70 हजार के सामान की चोरी कर लिया गया. काम कराने वाले एजेंट चांदन मिस्त्री टोला निवासी रामचंद्र मिस्त्री ने इसकी लिखित शिकायत थाने को दी है. बताया गया कि उसकी ओर से नलजल योजना में टंकी निर्माण का काम कई दिनों से किया जा रहा था. काम पूरा हो चुका था और शुक्रवार को सारा सामान घर चांदन लाने शेखपुरा स्कूल गए.

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस अवर निरिक्षक खुर्शीद आलम ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मामले का केस दर्ज कर चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जहां सारा सामान रखा जाता था. उस कमरे का ताला टूटा हुआ था और वहां रखा,स्वराज कंपनी का बेल्डिंग सेट जनरेटर बिजली से चलने वाला बेल्डिंग मशीन, इण्डन गैस का सिलेंडर और टूल बॉक्स चोरी कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.