ETV Bharat / state

CBSE 10th Result: बांका में छात्रों का हंगामा, कहा- स्कूल टीचर से नहीं पढ़ा ट्यूशन तो दिए खराब नंबर

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 3:47 PM IST

CBSE 10th Result 2021
CBSE 10th Result 2021

मंगवलार को सीबीएसई 10वीं (CBSE 10th Result 2021) का रिजल्ट जारी करने के बाद बांका के चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों में खासा रोष है. छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने जानबूझकर उन्हें कम अंक दिए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर..

बांका: बांका (Banka) के नामचीन स्कूलों में शुमार चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर (Chaman Sah Saraswati Vidya Mandir) में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. मंगलवार को सीबीएसई का रिजल्ट (CBSE 10th Result) आने के बाद बच्चों को कम अंक मिला था, जिससे इनका आक्रोश फूट पड़ा.

यह भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2021: छात्रों का लंबा इंतजार हुआ खत्म, पटना के 99.66% छात्र उत्तीर्ण

बुधवार को स्कूल पहुंचकर छात्रों ने प्रिंसिपल के चेंबर में जमकर हंगामा किया और स्कूल प्रबंधन पर अपने चहेते छात्रों को ज्यादा नंबर देने और अन्य बच्चों को कम नंबर देने का आरोप लगाया. इस स्कूल के 100 से अधिक ऐसे बच्चे हैं जिन्हें महज 40 से 50 प्रतिशत के बीच ही अंक मिला है.

देखें वीडियो

स्कूल में घोर अनियमितता बरती गई है. जो अंक मिलने चाहिए वह नहीं मिला है. अगर ओवर ऑल परफॉर्मेंस के आधार पर ही नंबर दिया गया तो उसका भी पालन नहीं किया गया. मुझे किसी भी क्लास में 90% से कम अंक नहीं मिला था लेकिन दसवीं में मात्र 45% अंक हासिल हुआ है.- महिमा पाल, छात्रा, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर

अब बच्चों को इस बात की चिंता सता रही है कि उनका नामांकन किसी बेहतर कॉलेज में नहीं हो पाएगा. साथ ही उनका भविष्य भी तबाह हो गया है. इसको लेकर अभिभावकों का भी शिक्षकों के प्रति गुस्सा फूट पड़ा. स्कूल प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

पहले तो सीबीएसई का जो क्राइटेरिया है उसे फॉलो नहीं किया गया. जो शिक्षक के खास स्टूडेंटस थे उन्हें बेहतर नंबर मिला है और मुझे मात्र 45 प्रतिशत अंक मिला है. इतने कम अंक में किस कॉलेज में नामांकन होगा. हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. जो साइंस के टीचर थे उनके पास ट्यूशन जो बच्चे नहीं पढ़ते थे उन्हें शिक्षक के द्वारा धमकी दी गई थी कि उनके पास ट्यूशन नहीं पढ़ने पर उनको पछताना और भुगतना पड़ेगा. छात्र और छात्राएं तो भुगत ही रहे हैं.- श्रुति कुमारी,छात्रा, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर

इधर स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सीबीएसई के द्वारा एवरेज मार्किंग करने के कारण बच्चों का रिजल्ट खराब हुआ है. जो प्रतिभावान बच्चे हैं उनके साथ बुरा हुआ है. सीबीएसई में कोई ऐसा सर्कुलर नहीं है फिर भी शिकायत करेंगे देखते हैं कि शिकायत के बाद क्या एक्शन लिया जाता है.

सीबीएसई के क्राइटेरिया को फॉलो नहीं किया गया क्योंकि आठवीं और नवीं कक्षा का रिजल्ट देखा गया था. आठवीं और नवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से हमेशा अधिक अंक मिला. अब साइंस में मात्र 27 नंबर मिला है. हमने सोचा था कि अच्छे कॉलेज में नामांकन कराएंगे. अब कहां और किस कॉलेज में जाएं.- उर्वशी राज, छात्रा, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर

साथ ही प्रधानाचार्य ने कहा कि अगर सीबीएसई की ओर से कुछ नहीं किया गया तो पहले के अनुसार जिन बच्चों का रिजल्ट बेहतर नहीं है और उनमें असंतोष है, वे इंप्रूवमेंट के लिए आवेदन दे सकते हैं.

कोरोना महामारी के कारण इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी जिसके बाद 21 जुलाई को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया और मंगलवार 3 अगस्त को दसवीं का रिजल्ट जारी किया गया है. इस बार सीबीएसई दसवीं में 99.04% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

यह भी पढ़ें- बनियापुर: लोक महाविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मियों और छात्रों ने किया हंगामा

यह भी पढ़ें- नर्सिंग छात्राओं ने CM सचिवालय के पास किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ नोकझोंक

यह भी पढ़ें- बगहा: प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, ट्रेन रोकी, सड़क जामकर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.