ETV Bharat / state

उत्तराखंड से बांका आए प्रोफेसर को सांप ने डसा, इलाज के दौरान मौत, छठ मनाने सपरिवार आए थे अजय चौधरी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 8:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के बांका में सांप के डसने से एक शख्स की मौत हो गई. उन्हें इलाज के लिए कई अस्पताल में ले जाया गया लेकिन इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया. छठ में पूरे परिवार के साथ बिहार के बांका आए हुए थे. इस घटना ने छठ की खुशियों को मातम में बदल दिया.

बांका : बिहार के बांका में सांप के डसने से एक प्रोफेसर की असमय मौत हो गई. उन्हें इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक का नाम अजय चौधरी था जो कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रूद्रपुर में एक कॉलेज में प्रोफेसर थे. प्रोफेसर अजय चौधरी सपरिवार छठ मनाने एक हफ्ते पहले ही अपने घर पर आए हुए थे.

बाकां में सांप के डसने से मौत : घर पर प्रोफेसर अजय चौधरी से मिलने के लिए उनके मित्र गण आए हुए थे. तभी दीवार के पास ही सांप ने हाथ में डस लिया. सांप के डसने की सूचना पर लोगों में भय का माहौल हो गया. सांप जहरीला था इसलिए तुरंत ही उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ज्योति भारती ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.

भागलपुर ले जाते वक्त तोड़ा दम : सदर अस्पताल में भी जब हालत बिगड़ने लगी तो भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजनों ने घटना को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया है. जिसपर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि अजय चौधरी अगले महीने ही सेवा निवृत्त होने वाले थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"परिजनों के लिखित आवेदन पर यूडी पर केस दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सांप के काटने से मौत की बात बताई जा रही है"- विनोद कुमार, इस्पेक्टर, अमरपुर थाना

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.