ETV Bharat / state

बालू माफियाओं पर कसा शिकंजा, हर महीने थाने में करनी होगी परेड

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:40 PM IST

बांका (Banka) के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अवैध बालू खनन (Illegal sand mining) में शामिल 14 आरोपियों के नाम की सूची निगरानी के लिए दे दी है. इन चिह्नित बालू माफियाओं से प्रत्येक माह थाना में परेड कराया जाएगा.

SP Arvind Kumar Gupta
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता

बांका: बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दौर जारी है. अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) में शामिल 14 आरोपियों पर निगरानी रखी जाएगी. इसकी सूची एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने जारी कर दी है. इन चिह्नित बालू माफियाओं से प्रत्येक माह थाना में परेड कराया जाएगा. इससे पहले 28 जुलाई को 21 बालू माफियाओं की सूची एसपी ने जारी किया था.

यह भी पढ़ें- अवैध बालू खनन में लगी नावों को तोड़ रही थी पुलिस....तभी माफिया बरसने लगे पत्थर

एसपी अरविंद कुमार ने अवैध बालू खनन में संलिप्त अपराध कर्मियों के खिलाफ निगरानी रखने के लिए डीएम के पास प्रस्ताव दिया था. डीएम सुहर्ष भगत ने 14 अपराध कर्मियों पर पूर्ण निगरानी रखने के लिए प्रस्ताव पास कर दिया है. जिले भर से चिह्नित किए गए इन आरोपियों के खिलाफ अवैध बालू खनन के मामले में थाना में दागी संचिका खोली जा रही है, जिसपर निगरानी रखी जाएगी.

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा दिए गए बालू माफियाओं की सूची में टाउन थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव निवासी दिलीप यादव, बबलू यादव, क्रांति यादव, लश्करी के डब्लू प्रसाद यादव, डारा गांव के दिनेश यादव, लौगांय के कैलाश मंडल शामिल हैं. शंभूगंज थाना क्षेत्र के करसोप गांव निवासी अमरजीत कुमार, बेलहर के बडहरा गांव निवासी प्रकाश सिंह, जोरीपार के जयदेव यादव, रजौन के दयालपुर निवासी रविंद्र यादव, सिंहनान निवासी सिंकु तांती, सिकानपुर निवासी निलेश यादव, डुमरिया के सिटटू यादव और मंझौनी के रंजीत यादव शामिल हैं.

एसपी ने पूर्व में जिन 21 दागियों पर निगरानी के लिए सूची जारी की थी उसमें नोनियासार गांव के तूफानी दास, मजलिशपुर गांव के विभीषण यादव, बेलूटीकर गांव के निवासी कुकडी यादव, लश्करी गांव के मृत्युंजय यादव, बेलूटीकर के प्रदीप यादव, जोगडीहा के सोनू सिंह, मजलिशपुर के बादल यादव और आजाद यादव, नयाडीह के सुभाष यादव शामिल हैं. वहीं, बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी दिग्विजय चौधरी उर्फ रामशरण चौधरी, नेमुआ के नेयाज अंसारी शामिल हैं. अमरपुर थाना क्षेत्र के कठेल निवासी ब्रजेश सिंह, मोहम्मदपुर के बंटी झा, नूरगंज के सुनील यादव, रामचंद्रपुर के प्रशांत कापरी, नंदलालपट्टी के भूपेंद्र सिंह उर्फ भोपाली मंडल शामिल हैं. रजौन थाना क्षेत्र के नयाडीह के निलेश यादव, छोटू कुमार, रामपुर के मिथिलेश यादव, दयालपुर के उत्तम यादव और रामपुर के संजय यादव शामिल हैं.

"जिन बालू माफियाओं के खिलाफ चार या उससे अधिक मामले दर्ज हैं. खनन के मामले में आदतन अपराधी हैं. अवैध बालू के कारोबार से संपत्ति अर्जित की है. उनके विरूद्ध दागी संचिका खोली गई है. महीने में एक बार थाना बुलाकर उनकी गतिविधि की सतत निगरानी की जाएगी."- अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी, बांका

यह भी पढ़ें- RJD में मनमानी पर तेज प्रताप की खरी खरी- 'कुर्सी किसी की बपौती नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.