ETV Bharat / state

बांका: संदिग्ध स्थिति में नव विवाहिता की मौत, हत्या की आंशका

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 2:20 PM IST

थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर महिला की मौत का खुलासा हो जाएगा.

संदेहास्पद स्थिति में नव विवाहिता की मौत
संदेहास्पद स्थिति में नव विवाहिता की मौत

बांका: जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के मनसरपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. परुजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मैके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की है. महिला के गले पर भी कोई निशान नहीं था. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि शादी के बाद अक्सर महिला और उसके पति के बीच विवाद होता रहता था. विवाद की वजह से ऐसी घटना घटी है.

संदिग्ध स्थिति में नव विवाहिता की मौत

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर महिला की मौत का खुलासा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के परिजनों की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:संदेहास्पद स्थिति में मनसरपुर में एक महिला की मौत :परिजनों ने दहेज के लिए ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप। गुरुवार को भी चांदन में भी हुआ था दहेज हत्या का मामला दर्ज।
Body:बांका जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के मनसरपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला मनसरपुर गांव निवासी माधो मंडल की चौबीस वर्षीय पत्नी कुसुम देवी उर्फ कुसमा बताई गयी। घटना की सुचना ग्रामीणों ने अमरपुर थाने में दिया। सुचना मिलते ही अमरपुर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक बिजय शंकर सिंह पुलिस बलों के साथ मनसरपुर गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। एवं उपस्थित महिला के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। मौके पर मृतक महिला के भाई रजौन थानाक्षेत्र के जबरा गांव निवासी प्रहलाद मंडल ने बताया कि दस माह पुर्व ही बहन की शादी मनसरपुर गांव निवासी बोंगी मंडल के पुत्र माधो मंडल के साथ हुआ था। शादी के बाद बहन के ससुराल वाले हमेशा ही दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे। इन्होंने बहन के ससुर बोंगी मंडल, सास एवं जेठ -जेठानी पर बहन की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।Conclusion:वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि शादी के बाद हमेशा ही महिला और इनके पति के बीच विवाद होती रहती थी। जिसके कारण तीन माह पुर्व ही मृतका का पति दिल्ली में रहकर मजदुरी करते हैं। अनि बिजय शंकर सिंह ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों ने महिला की मौत गला दबाकर करने का आरोप लगाया है जबकि ससुराल वाले महिला सल्फास खाकर आत्महत्या करने की बात बता रहे हैं। इन्होंने बताया कि महिला के गले पर कोई निशान नहीं थी। थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर महिला की मौत का खुलासा हो जायेगा। फिलवक्त मृतक महिला के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्यवाही किया जायेगा।

बाईट:-मृतक का भाई
Last Updated : Feb 1, 2020, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.