ETV Bharat / state

व्यापार मंडल में रहस्यमय तरीके से लगी आग, साक्ष्य को मिटाने की साजिश की ओर है इशारा

author img

By

Published : May 17, 2021, 10:56 PM IST

अमरपुर नगर पंचायत में करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर पिछले कई वर्षों से बंद पड़े अमरपुर व्यापार मंडल में रहस्यमयी तरीके से अचानक आग लग गई. इस अगलगी की घटना को व्यापार मंडल में सबूत के तौर पर प्रशासन द्वारा जब्त धान को जलाकर साक्ष्य को नष्ट करने की साजिश की तरफ भी उंगली उठ रही है. फिलहाल विभाग और अध्यक्ष की ओर से अमरपुर थाना में मामला दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है

banka
व्यापार मंडल में रहस्यमय तरीके से लगी आग

बांका: जिले के अमरपुर नगर पंचायत में करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर पिछले कई वर्षों से बंद पड़े अमरपुर व्यापार मंडल में रहस्यमयी तरीके से अचानक आग लग गई. मिल से धुआं उठते देख कुछ लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाने लगे. इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी को जानकारी दी गयी.

ये भी पढ़ें....रोहतास: जेनरल स्टोर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
सूचना मिलने पर पहुंची दमकल ने करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस राइस मिल में करोड़ों रुपए का सरकारी धान के साथ प्रशासन के द्वारा सील किया गया था. पांच वर्ष पूर्व व्यापार मंडल के धान खरीद और उसके भंडारण को लेकर पूर्व अध्यक्ष के ऊपर घोटाले को लेकर मामला भी दर्ज किया गया है, जो अब तक न्यायालय में चल रहा है.

ये भी पढ़ें....बांका: गैस सिलेंडर से लगी आग, हजारों का नुकसान

वर्तमान अध्यक्ष को नहीं मिला है प्रभार
वर्तमान में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष कनोडिया निर्वाचित हुए हैं. जिन्हें आज तक व्यापार मंडल का कोई प्रभार नहीं मिला है. इस अगलगी की घटना को व्यापार मंडल में सबूत के तौर पर प्रशासन द्वारा जब्त धान को जलाकर साक्ष्य को नष्ट करने की साजिश की तरफ भी उंगली उठ रही है. फिलहाल विभाग और अध्यक्ष की ओर से अमरपुर थाना में मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.