ETV Bharat / state

बांका: दहेज के लिए पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, पति गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:11 PM IST

बांका में दहेज के लिए पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.

murder of women due to dowry in banka
murder of women due to dowry in banka

बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर धंसरा गांव में बीती रात दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने पर पति ने पत्नी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृत महिला के पिता के बयान पर कटोरिया थाना में पति शनिचर पुझार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पांच वर्ष हुई थी शादी
मिली जानकरी के अनुसार मृत महिला कारी देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व कटोरिया थाना क्षेत्र के बनपुर गांव निवासी शनिचर पुझार से हुई थी. उसका तीन वर्ष का बेटा भी है. लेकिन शादी के बाद से ही मृत महिला का पति मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था.

ग्रामीणों ने दी सूचना
घटना के बारे में बताया गया कि मंगलवार को पति ने गुस्से में आकर पत्नी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही शव को घर से थोड़ी दूरी पर जंगल में फेंक दिया गया. बुधवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने शव को देखकर हंगामा किया. साथ ही घटना की सूचना कटोरिया पुलिस और मृत महिला के परिजनों को दी गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने सहयोगी भूषण सिंह, सरबी कुमार और दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. साथ ही मौके से पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.