ETV Bharat / state

Crime In Banka: जमीन के लिए सौतेली मां और सौतेले भाइयों ने ली जान

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 2:16 PM IST

banka Bihar
banka Bihar

बांका के चंद्रपुरा गांव में जमीन के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. आरोप है कि सौतेली मां और सौतेले भाइयों ने मिलकर हत्या की है. मृतक की पत्नी ने इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

बांका: बिहार के बांका (Bnaka) जिले अंतर्गत बाराहाट में सौतेली मां एवं सौतेले भाइयों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या (Murder in Banka) कर दी. मृतक की पत्नी बसंती देवी ने बाराहाट थाना (Barahat Police Station) में इस हत्या को लेकर शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: बांका में नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में लटका मिला शव

बसंती देवी ने पुलिस को बताया है कि उसके ससुर ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी से मेरे पति दो भाई थे. दूसरी पत्नी से तीन भाई है. उनके नाम संजय राय, धनंजय राय और अजय राय हैं. ससुर की मौत के बाद जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर झगड़ा हो रहा था. इस बाबत सोमवार की रात को गांव में बजरंगबली मंडली के पास रात्रि करीब 9:30 बजे पंचायती बैठी थी.

इस दौरान पंचों की बात को नजरअंदाज करने व जमीन बंटवारे को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद बढ़ाने लगा. मारपीट की स्थिति और पंचों की बात नहीं मानते देख सभी लोग अपने घर चले गए. इसके बाद मेरे पति भी घर आ रहे थे. तभी मंडली के पास मेरे पति का सौतेला भाई संजय राय, धनंजय राय, अजय राय, सौतेली सास सुनो देवी के अलवा बिंदु देवी, लक्ष्मी देवी, दुर्गा देवी आदि ने लाठी-डंडे एवं बांस से उसे मारने लगे.

इस हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और अत्यधिक खून बहने लगा. शोर सुनकर ही देवर मनोज राय बचाने गया तो उसे भी उन लोगों ने पीट दिया गया. इसके बाद सभी भाग गए. बसंती का कहना है कि वह अपने पति को देवर के साथ इलाज कराने अस्पताल बाराहाट लेकर पहुंची. वहां से डाक्टरों ने बांका भेज दिया. इस दौरान रास्ते में ही पति ने दम तोड़ दिया.

मंगलवार को पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थित है. बसंती देवी ने लिखित आवेदन देकर संजय राय, धनंजय राय, अजय राय, सास सुनो देवी, बिंदु देवी, लक्ष्मी देवी आदि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Panchayat chunav 2021: बांका के पंचायत चुनाव में महिलाओं का जलवा, 19 में से 15 सीटों पर जीते नए चेहरे

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.