ETV Bharat / state

बांका में गोली मारकर युवक की हत्या, दूसरा युवक घायल

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:37 PM IST

बेखौफ अपराधियों ने दो युवक को गोली मार दी. इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

बांका
बांका

बांकाः जिले में बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है. घटना में गोपालपुर गांव निवासी निखिल कुमार की मौत हो गई है. वहीं, दूसरे युवक सोनू कुमार का भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. निखिल का शव शाहकुंड थाना क्षेत्र के रामपुर डीह के पास से बरामद किया गया है.

प्राइवेट चालक था निखिल
मामले में मृतक के बड़े भाई अमरनाथ दास ने बताया कि निखिल प्राइवेट चालक का काम करता था. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम गांव को ही सोनू कुमार ने निखिल को अपने रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर उसे लेकर चला गया. बुधवार को सूचना मिली की सोनू कुमार को दरियापुर गांव में फंटुस शर्मा ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है और मेरा भाई लापता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
अमरनाथ दास ने बताया कि सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थाना पहुंचकर लापता निखिल को बरामद करने की गुहार लगाई. लेकिन बुधवार की रात निखिल का शव बरामद हुआ. निखिल की मौत से परिजनों में मातम का माहौल है. मामले में नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.