ETV Bharat / state

बांका: Sbi के कृषि विकास शाखा में भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 11:35 AM IST

बांका में शहरी क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कृषि विकास शाखा में भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग (Fire Department) ने आग पर काबू पाया.

SBI के कृषि विकास शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
SBI के कृषि विकास शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बांका: बिहार के बांका जिले के शहरी क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कृषि विकास शाखा में अचानक आग लग गई. इस अगलगी से भारी नुकसान की आशंका जतायी गयी है. कई दस्तावेजों के जल जाने की भी खबर है. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से बैंक के अंदर पूरा मलबा पसरा हुआ है. बताया जाता है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: छतौनी बस स्टैंड में लगी आग, 8 दुकानें जलकर हुई राख

बैंक कर्मियों ने बैंक से धुआं निकलते देख ब्रांच मैनेजर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कृषि विकास शाखा बैंक के ब्रांच मैनेजर राज शेखर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.

बैंक कर्मियों ने ही धुआं उठते देखा तो इसकी जानकारी मुझे दी. इसके बाद दमकल को बुलाया गया. फिलहाल बैंक के अंदर जाना मुश्किल हो गया है. इस आग हुए नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है. अभी कुछ भी बता पाना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- पटना गोलघर के स्वर्णिम 235 साल, जानें खासियत

'बैंक के अंदर केबिन और पूरा काउंटर जल चुका है. हालांकि दस्तावेज काे नुकसान होने की कम संभावना है. बैंक बंद करने के पहले सारे उपकरणों को बंद कर दिया जाता है, फिर भी शॉर्ट सर्किट की वजह से आगने की आशंका है. बैक के अंदर जाकर आग बुझाने की कोशिश में एक दो व्यक्ति बेहोशी की हालत में आ गए थे.' : राज शेखर, ब्रांच मैनेजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.