ETV Bharat / state

बांका: तरबूज लदे वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक फरार

author img

By

Published : May 8, 2021, 6:10 PM IST

बांका में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. हालांकि इस दौरान वाहन चालक फरार हो गया. शराब की कुल मात्रा 900 लीटर है.

Banka
Banka

बांका: जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकना उत्पाद विभाग के साथ-साथ पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. ताजा मामला बौंसी थाना क्षेत्र के कोहरा बांध की ओर जाने वाली सड़क के पास की है. जहां तरबूज लदे वाहन से उत्पाद विभाग की टीम ने 100 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. जबकि वाहन चालक फरार हो गया.

यह भी पढ़ें - जदयू एमएलसी तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन

वाहनों की जांच शुरू
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से अवैध शराब की खेप बांका जिले के बौंसी के रास्ते कहीं ले जाया जा रहा है. अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बौंसी थाना क्षेत्र के कोहरा बांध की ओर जाने वाली सड़क के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी गई. इसी दौरान वाहन चालक फरार हो गया. उसका पीछा किया गया. लेकिन वह भागने में सफल रहा.

विदेशी शराब बरामद
जब वाहन की तलाशी ली गई तो, वाहन में तरबूज के नीचे रखे 100 कार्टन यानी 2 हजार 400 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. शराब की कुल मात्रा 900 लीटर है. वाहन सहित शराब को जब्त कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन के बावजूद भी अवैध शराब की तस्करी को माफिया अंजाम देने में लगे हैं.

यह भी पढ़ें: अब ऑक्सीजन संकट से मिलेगी मुक्ति, NMCH में फ्रांस की टीम लगा रही प्लांट

उत्पाद विभाग की टीम भी मुस्तैदी से जुटी हुई है. बांका के रास्ते शराब की तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी. झारखंड से लगी सीमा पर उत्पाद विभाग की टीम का पैनी नजर है. फिलहाल वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. वाहन मालिक के साथ-साथ अज्ञात चालक के विरुद्ध भी उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.