ETV Bharat / state

बांका: प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, आरोपी ने थाने में किया सरेंडर

author img

By

Published : May 10, 2021, 11:02 PM IST

जिले के बाराहाट थाना इलाके में शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बांका में प्रेमिका की हत्या
बांका में प्रेमिका की हत्या

बांका: बाराहाट थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या कर दी. हत्या के बाद प्रेमिका के शव को नाले में फेंक दिया. घटना के बाद आरोपी प्रेमी ने हत्या का आरोप को स्वीकार करते हुए थाने में सरेंडर कर दिया. वहीं पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : बांका: आयुष चिकित्सकों की मांग, सरकार डॉक्टरों को मुहैया कराए सभी सुविधाएं

आरोपी ने किया सरेंडर
मृत युवती की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के कठोन निवासी कृत्यानंद यादव के 19 वर्षीय पुत्री मंजू कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि हरिपुर गांव में सोमवार को प्रेमी ने प्रेमिका को गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर उसके शव को नाली में फेंक दिया. हत्या के बाद आरोपी युवक सोनू कुमार स्वयं थाना पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया

शादी का दबाव बनाने पर की हत्या
सोनू कुमार ने पुलिस के समक्ष बताया कि उसके चचेरे भाई की साली मंजू कुमारी से पिछले तीन वर्षों से फोन पर ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच खटास उत्पन्न होने लगी थी. इस दौरान वह भागलपुर में रहकर अपनी पढ़ाई करता था. सोमवार को प्रेमिका अपने कुछ परिजनों के मेरे घर पहुंच गई और शादी का दबाव बनाने लगी. इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई और प्रेमिका का गला घोंट दिया. जिससे वह नाले में गिर गई और उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : बांका: लॉकडाउन नहीं मानने पर जिला प्रशासन ने डोकानिया मार्केट को किया सील

आरोपी को भेजा गया जेल
मृत युवती के भाई नितेश यादव ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर सोनू कुमार और उसके पिता पर गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. बाराहाट थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभकार ने बताया कि प्रेमी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर हत्या की बात कबूल कर ली है. परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.