ETV Bharat / state

बांका: गबन के आरोप में 6 साल से धधक रहा सीलबंद गोदाम, 3 बार लग चुकी है रहस्यमयी आग

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 9:17 PM IST

बांका जिला अंतर्गत अमरपुर व्यापार मंडल गोदाम में करोड़ों के अनाज में पिछले कुछ दिनों में तीन बार आग लग चुकी है. इस गोदाम में आग लगने का मुख्य कारण अब तक पता नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि इस गोदाम में 50 लाख से अधिक का धान रखा है.

BANKA
गबन के आरोप में 6 साल धधक रहा सीलबंद गोदाम

बांका: बांका के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत व्यापार मंडल का गोदाम (Trade Board warehouse) पिछले छह वर्षों से बंद पड़ा है. लेकिन यह गोदाम आज कल रहस्यमय तरीके से आग लग जाने की वजह से चर्चा में है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस गोदाम में साक्ष्य मिटाने (For purpose of erasing evidence) के लिए तीन बार आग लगाया जा चुकी है. जबकि विगत 20 दिनों के अंदर दो बार आग लग चुकी है.

ये भी पढ़ें...मोतिहारी: मां और दो बच्चों की संदेहास्पद मौत, फंदे से लटकता मिला तीनों का शव

दो करोड़ से अधिक गबन का आरोप
2014 में तत्कालीन अमरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष निरंजन राय (Niranjan Rai) के खिलाफ दो करोड़ से अधिक का गबन (Scam) का आरोप लगा था. इसको लेकर तत्कालीन एसडीएम शिवशंकर पंडित (SDM Shivshankar Pandit) के निर्देश पर तत्कालीन बीसीओ सतीश सिन्हा (BCO Satish Sinha) ने मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच चल रही है. इसी को लेकर गोदाम को सील कर दिया गया था और गोदाम अब भी सील है.

ये भी पढ़ें...बाल-बाल बची नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, सतर्कता ने बचाई हजारों जिंदगियां

किसी साजिश के तहत लगाई जा रही आग
इसमें रखे 50 लाख से अधिक का धान गबन के मामले में एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है, लेकिन शंका जाहिर की जा रही है कि लगातार आग लगाकर साक्ष्य को मिटाने की साजिश रची जा रही है. इसको लेकर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. गबन को लेकर चल रहे जांच की वजह से वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष कनोडिया (President Subhash Kanodia) को पदभार ग्रहण करने से वंचित रखा गया है.

क्या कहते हैं वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष
वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष कनोडिया ने बताया कि गोदाम में रखे अनाज रोजाना चोरी हो रहे हैं. चोरी होने के पीछे का कारण यह है कि गोदाम के पीछे का हिस्सा टूटा हुआ है. जिसकी वजह से आसानी से लोग घुसकर धान की चोरी कर रहे हैं. एक दो बार चौकीदार ने चोर को पकड़ा भी है. लेकिन वह फरार हो गया. इस गोदाम में करोड़ों का धान रखा हुआ था. अभी 50 से अधिक मूल्य का धान गोदाम में पड़ा हुआ है.

गोदाम में 40 लाख से अधिक मूल्य के धान की या तो चोरी कर ली गई है या फिर साक्ष्य मिटाने के साजिश के तहत लगातार आग लगा दिया जा रहा है. तत्कालीन व्यापार मंडल अध्यक्ष पर गबन का आरोप लगने के बाद से जांच चल रही है. इसको लेकर उन्हें अब तक जिम्मेदारी नहीं सौंपी जा सकी है. प्रशासन से हमारी मांग है कि गोदाम में जितना धान पड़ा हुआ है. उसे निकालकर जिला लेकर चले जाएं ताकि कुछ धान बच सके. नहीं तो लाखों का धान इसी तरह बर्बाद हो जाएगा.

'व्यापार मंडल पिछले कई वर्षों से सील है. आग लगने की वजह से नए व्यापार मंडल अध्यक्ष को कार्यभार नहीं सौंपा जा सका है. व्यापार मंडल का चहारदीवारी और पीछे का हिस्सा असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है. इसकी वजह से रोजाना धान की चोरी हो रही है. साथ ही गोदाम में रखे धान में भी आग लगा दी जा रही है'.- अशोक दास, अमरपुर के बीसीओ

बीसीओ ने कहा कि इस घटना को कौन अंजाम दे रहा है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. लगातार हो रही इस घटना के बाद मामले से अवगत कराने के लिए जिला मुख्यालय को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा ताकि आगे की कार्रवाई हो सके.

Last Updated : Jun 19, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.