ETV Bharat / state

बांका में शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, सारा सामान हुआ राख

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:54 AM IST

ढोढियाटीकर गांव के श्याम यादव के घर में शनिवार की देर शाम आग लग गयी. फूस का छप्पर रहने के कारण आग तेजी से फैल गयी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाये.

अगलगी
अगलगी

बांका: जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढियाटीकर गांव में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. घर का पूरा सामान भी जलकर बर्बाद हो गया. हालांकि सूचना मिलने पर दमकल की टीम पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि आग शार्ट-सर्किट के कारण लगी थी.

यह भी पढ़ें- आग लगने से आंगनबाड़ी केंद्र जलकर राख, भूसा का टाल भी जला

देर शाम हुआ हादसा
श्याम यादव के घर में शनिवार की देर शाम करीब आग लग गयी. फूस का छप्पर होने के कारण आग तेजी से फैली. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. आग का विकराल रूप देख ग्रामीणों ने दमकल के लिए फुल्लीडुमर थाने को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंची, तब तक सारा घर जलकर राख हो चुका था.

कई घर जलने से बचे
दमकल की मदद से ग्रामीणों ने गांव के कई घरों को जलने से बचाया. घटना में पीड़ित श्याम यादव के घर में रखा अनाज, पहनने के कपड़े, आवश्यक कागजात सहित दैनिक जीवन के अन्य आवश्यक सामान जल गए.

खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर पीड़ित परिवार
घर जल जाने की वजह से श्याम यादव का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने फुल्लीडुमर अंचल के सीओ और थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दे दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार को आवेदन देने के लिए कहा गया है. सीओ से मिलकर आपदा के तहत मिलने वाली राशि मुहैया कराने का आग्रह किया जाएगा. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को खाने के लिए सूखा राशन मुहैया कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.