ETV Bharat / state

परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए 'सारथी रथ' के जरिए जागरूकता अभियान

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 5:24 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 6:05 AM IST

सारथी रथ

बांका में लोगों को नसबंदी के लिए जागरूक करने के लिए परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस पखवाड़े के तहत सारथी रथ के जरिए जिले के सभी प्रखंडों में ऑडियो और वीडियो के माध्यम लोगों को जागरूक किया जाएगा.

बांका: परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत जिले के सभी प्रखंडों में सारथी रथ के जरिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा. इसी को लेकर एसीएमओ डॉ. परवेज अफजल ने हरी झंडी दिखाकर सारथी रथ को रवना किया. इस रथ पर एक मॉनिटर लगा हुआ है, जिसके माध्यम से लोगों को नसबंदी कराने के लिए जागरूक किया जाएगा.

परिवार नियोजन पखवाड़ा का यह अभियान 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान लोगों को स्थाई और अस्थाई नसबंदी के बारे में भी बताया जाएगा.

सारथी रथ को किया रवाना

परिवार नियोजन के लिए लोगों में जागरूकता
बांका के सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत सारथी रथ को रवाना किया गया. इस रथ के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सहित परिवार नियोजन के अन्य उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा. छोटा परिवार सुखी परिवार के थीम पर लोगों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा.

ऑडियो और वीडियो के माध्यम से किया जाएगा जागरूक
एसीएमओ डॉ परवेज अफजल ने बताया कि पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण को लेकर ऑडियो और वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. जिले के सभी प्रखंडों में चिन्हित 10-10 मुख्य स्थानों पर सामुदायिक स्तर पर यह काम किया जाएगा, ताकि सरकार के नसबंदी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके.

banka
डॉ. परवेज अफजल, एसीएमओ

नसबंदी कराने वाले को मिलेगा 3 हजार
परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को सरकार की तरफ से 3 हजार रुपये और महिला बंध्याकरण कराने वाली लाभार्थियों को 2 हजार रुपये भुगतान किया जाएगा. साथ ही पुरुष नसबंदी उत्प्रेरक को 4 सौ रुपये और महिला बंध्याकरण के महिला उत्प्रेरक को 3 सौ रुपये भुगतान किया जाएगा.

यह भी देखें- झारखंड विस चुनाव को लेकर बांका में अंतरराज्यीय बैठक, इलेक्शन वाले दिन सीज होगी बिहार की सीमा

Intro:जिले में परिवार नियोजन पखवारा के तहत जिले के सभी प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर सारथी रथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम करेगा। एसीएमओ डॉ परवेज अफजल ने कहा कि परिवार नियोजन सहित इसके अन्य उपाय के बारे रथ पर लगे मॉनिटर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। पुरुष नसबंदी के लाभार्थी को सरकार द्वारा तीन हजार भुगतान किया जाएगा।


Body:बांका। बांका के सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए सारथी रथ को एसीएमओ डॉ परवेज अफजल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के तहत पुरुष नसबंदी सहित इसके अन्य उपाय के बारे में लोगों को बताकर जागरूक किया जाएगा। छोटा परिवार सुखी परिवार के थीम पर लोगों को परिवार नियोजन के साथ-साथ नसबंदी कराने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए परिवार नियोजन पखवारा के तहत मुहिम चलाया जा रहा है।

ऑडियो और वीडियो के माध्यम से किया जाएगा जागरूक
एसीएमओ डॉ परवेज अफजल ने बताया कि पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण को लेकर ऑडियो और वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों में चिन्हित दस दस मुख्य स्थानों पर ऑडियो और वीडियो के माध्यम से समुदाय स्तर पर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। ताकि सरकार के नसबंदी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

4 दिसंबर तक चलेगा पखवारा
एसीएमओ डॉ परवेज अफजल ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में सारथी रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। ताकि बढ़ती जनसंख्या का स्थिरीकरण किया जा सके। साथ ही लोगों को अस्थाई और अस्थाई नसबंदी के बारे में भी जानकारी मुहैया कराया जाएगा।




Conclusion:नसबंदी कराने वाले को मिलेगा तीन हजार
परिवार नियोजन पखवारा के तहत पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को सरकार की तरफ से तीन हजार एवं महिला बंध्याकरण कराने वाली लाभार्थियों को दो हजार भुगतान किया जाएगा। साथ ही पुरुष नसबंदी उत्प्रेरक को चार सौ रुपए एवं महिला बंध्याकरण के महिला उत्प्रेरक को तीन सौ रुपए प्रदान की जाएगी।
Last Updated :Nov 23, 2019, 6:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.