ETV Bharat / state

बांका: डायनामिक इंडिया ग्रुप ने गरीबों के लिए की निःशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:46 AM IST

एंबुलेंस सेवा की पहल को लेकर जिले के इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां डायनामिक इंडिया ग्रुप ने नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है.

free ambulance service for the poor in banka
बांका में निःशुल्क एंबुलेंस सेवा

बांका: जिले में डायनामिक इंडिया ग्रुप ने गरीब और असहाय लोगों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा मुहैया कराया है. ये एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त लोगों की सूचना मिलने पर मुफ्त में उन्हें स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाएगा. बता दें कि जिले सभी प्रखंडों में डायनामिक इंडिया ग्रुप की तरफ से एक-एक एंबुलेंस देने की योजना है.

आसानी से मिलेगी गरीबों को चिकित्सीय सुविधा
डायनामिक इंडिया ग्रुप के जिला प्रभारी सह अधिवक्ता संजय झा ने बताया कि गरीब और असहाय लोग, जिनको चिकित्सीय सुविधा न के बराबर मिल पाती है, उनके लिए हमने ये पहल शुरू की है. संस्था ने अपने प्रोजेक्ट डायनामिक कृषि लाइफ लाइन के तहत पहला एंबुलेंस बांका के गरीबों को मुहैया कराया है. उन्होंने बताया कि समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर इस मुहिम की शुरुआत की गई है.

इंडोर स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
एंबुलेंस सेवा की पहल को लेकर जिले के इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां डायनामिक इंडिया ग्रुप ने नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. बता दें कि डायनामिक इंडिया ग्रुप जिले में शिक्षा से लेकर दूसरे क्षेत्रों में भी बेहतर काम कर रही है.

Intro:डायनामिक इंडिया ग्रुप की ओर से अत्यंत गरीब पिछड़ा और असहाय लोगों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान करने के लिए बांका को एंबुलेंस मुहैया कराया है। दुर्घटनाग्रस्त लोगों को भी सूचना मिलने पर मुफ्त में स्थानीय अस्पताल तक इलाज के लिए पहुंचाया जाएगा। सभी प्रखंडों में एक-एक एंबुलेंस देने की योजना है।


Body:- बांका में नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा की हुई शुरुआत - अत्यंत गरीब की छोड़ो और असहाय लोगों को पहुंचाएगा चिकित्सीय मदद - दुर्घटनाग्रस्त लोगों को भी प्रदान की जाएगी नि:शुल्क सुविधा - निस्वार्थ भाव से समाज सेवा की भावना से शुरू किया गया है मुहिम - सभी प्रखंडों में एक-एक एंबुलेंस मुहैया कराने है योजना - डायनामिक इंडिया ग्रुप का इसके पीछे नहीं है कोई हिडन एजेंडा बांका। बांका में पहली बार किसी संस्था के द्वारा अत्यंत गरीब, पिछड़ों और असहाय लोगों को चिकित्सीय मदद पहुंचाने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है। डायनामिक इंडिया ग्रुप जिले में शिक्षा से लेकर अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही है। इसी के तहत शहर के इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां डायनामिक इंडिया ग्रुप के द्वारा नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है। ताकि जरूरतमंदों को समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके। यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा। सभी प्रखंडों में एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने की भी योजना है। असहाय लोगों को को मिलेगी निशुल्क सेवा डायनेमिक इंडिया ग्रुप के बांका जिला प्रभारी सह अधिवक्ता संजय झा ने बताया कि अत्यंत गरीब, पिछड़ा और असहाय लोग जिनको नहीं के बराबर सुविधा उपलब्ध हो पाती है। संस्था ने अपने प्रोजेक्ट डायनामिक कृषि लाइफ लाइन के तहत पहला एंबुलेंस बांका के गरीबों मुहैया कराया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि जो अत्यंत गरीब हैं उन्हें यह सुविधा बिल्कुल निःशुल्क दी जाएगी। दुर्घटनाग्रस्त लोगों को भी पहुंचाया जाएगा अस्पताल डायनामिक इंडिया ग्रुप के जिला प्रभारी सह अधिवक्ता संजय झा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों को भी अविलंब सुविधा प्रदान की जाएगी। डायनामिक ग्रुप के किसी सदस्य तक दुर्घटना की सूचना मिलती है तो स्थानीय अस्पताल तक इलाज के लिए निःशुल्क पहुंचाया जाएगा। निस्वार्थ भाव से समाज सेवा की भावना से काम शुरू किया गया है। ताकि जरूरतमंदों को समय पर मदद मिल सके


Conclusion:सभी प्रखंडों में उपलब्ध कराया जाएगा एक-एक एंबुलेंस डायनामिक इंडिया ग्रुप के जिला प्रभारी सह अधिवक्ता संजय झा ने बताया कि समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर इस मुहिम की शुरुआत की गई है। इसके पीछे संस्था का कोई हिडन एजेंडा नहीं है। असहाय लोगों को मदद पहुंचाने के लिए सभी प्रखंडों में एक-एक एंबुलेंस प्रदान किया जाएगा। बाईट- संजय झा डायनेमिक इंडिया ग्रुप जिला प्रभारी सह अधिवक्ता बांका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.