ETV Bharat / state

Banka Crime News: बांका में लूट, बदमाशों ने डिलीवरी बॉय को बनाया निशाना.. मोबाइल और रुपये लूटे

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 12:29 PM IST

बांका में डिलीवरी बॉय से लूट
बांका में डिलीवरी बॉय से लूट

बांका में डिलीवरी बॉय से छिनतई का मामला सामने आया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर डिलीवरी बॉय से उसका बैग, मोबाइल और पैसे लूटकर फरार हो गए है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बांका: बिहार के बांका में डिलीवरी बॉय से छिनतई (Loot in Banka)की गई है. डिलिवरी बॉय से मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मामले को लेकर पीड़ित निरंजन कापरी ने बताया कि वह इंग्लिश मोड़ चौक के पास डिलीवरी कूरियर कपनी में काम करता है. मामला जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के चपरी-कुल्हड़िया मुख्य मार्ग पर सुरिहारी गांव स्थित बगीचा के पास हुई.

पढ़ें-Banka Crime News: पीडीएस दुकानदार के घर घुसकर लूटपाट, बुजुर्ग दंपति चाकू गोदकर किया घायल

हथियार के बल पर छिनतई: पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को कूरियर का सामान लेकर हॉम डिलीवरी करने थानाक्षेत्र के बिरमां गांव गया था. जहां से वापस बलुआ गांव सामान की डिलीवरी करने जा रहा था. इसी बीच पिछे से काली रंग की बाइक ने तेज गति से पीछा किया और सुरिहारी बगीचा के पास हथियार के बल पर ओवरटेक करते हुए रास्ता रोक लिया. जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बाइक सवार दो युवक ने बाइक की चाभी निकाल ली और झाड़ी में फेंक दिया. इसके बाद बाइक सवार युवक उसकी पिटाई करने लगे. बदमाशों ने उसका कूरियर बैग, मोबाइल और पैसे छिन लिए और सुरिहारी गांव की ओर फरार हो गए.

"अचानक ने उन लोगो ने मेरा रास्ता रोक लिया. मैंने विरोध किया लेकिन उनलोगों ने मुझे मारा और सारा सामान छिन लिया. बाइक पर दो लोग थे. उनके पास हथियार था. मेरी बाइक की चाभी भी निकाल कर उन्होने फेंक दी.'' - निरंजन कापरी, पीड़ित

लूट के बाद बाइक सवार फरार: पीड़ित निरंजन कापरी ने बताया कि उसने कुछ दूर तक भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन अपराधी उसकी पकड़ में नहीं आए. घटना के बाद युवक थाने पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताई. युवक ने थाने में लिखित आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई. प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है.

"पीड़ित मंगलवार को कूरियर का सामान लेकर हॉम डिलीवरी करने थानाक्षेत्र के बिरमां गांव गया था. जहां उससे हथियार के बल पर छिनतई की गई है. आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधी सलाखों के पीछे होंगे."-पवन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.