ETV Bharat / state

कमर में रखे देसी कट्टे से अचानक हुई फायरिंग और हो गयी थी मौत, बांका पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 8:32 PM IST

Ajit Mandal Murder Case In Banka: बांका के अजीत मंडल हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है. एसडीपीओ विपिन बिहारी ने थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर कई अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अजीत मंडल की मौत उसके कमर में रखे देसी कट्टा से फायर होने की वजह से हुई है. पुलिस ने घटना के आरोपित सूरज मंडल एवं अंकित मंडल को देसी कट्टा एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बांका: बिहार के बांका जिले में रविवार को मनसरपुर गांव निवासी अजीत मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने पुराने विवाद में वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया था. वहीं, सोमवार को पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी सूरज मंडल एवं अंकित मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से देसी कट्टा एवं एक खोखा बरामद किया गया है.

छठ घाट पर हुई थी मारपीट: वहीं, एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि अजीत मंडल की मौत उसके कमर में रखे देसी कट्टा से फायर होने की वजह से हुई है. साथ ही बताया गया कि रविवार देर रात अजीत मंडल की मनसरपुर के तीनघरिया टोला निवासी छैला बिहारी के साथ छठ घाट पर मारपीट हुई थी. जिसपर अजीत मंडल अपने दोस्त सूरज मंडल एवं अंकित मंडल (रिश्ते में चाचा) के साथ तीनघरिया टोला गया था. जहां एक बार फिर दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई, इसमें अजीत मंडल जख्मी हो गया था.

इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत: एसडीपीओ ने बताया कि मारपीट के दौरान अजीत मंडल के कमर में रखा देसी कट्टा अचानक फायर हो गया, जिससे अजीत मंडल की जांघ में गोली लग गई. वहीं, इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं, जब पूछताछ के लिए सूरज मंडल एवं अंकित मंडल को दबोचा गया तो उन्होंने घटना को स्वीकार लिया. वहीं, गिरफ्तारी आरोपित के निशानदेही पर सूरज मंडल के घर से अजीत मंडल का देसी कट्टा एवं एक खोखा बरामद कर लिया गया है.

अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल: एसडीपीओ ने बताया कि मृतक अजीत मंडल के फेसबुक पर अवैध हथियार से फायर करते हुए एक वीडियो भी वायरल है, जो गांव के लोगों ने ही उपलब्ध कराया है. घटना को लेकर एसपी डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर एसडीपीओ विपिन बिहारी एवं थानाध्यक्ष बिनोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. जिसपर पुलिस ने महज चार-पांच घंटे में हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया.

"घटना को लेकर थानाध्यक्ष बिनोद के लिखित आवेदन पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक के स्वजन द्वारा भागलपुर के बरारी थाना में भी फर्दबयान दिया गया है. जिसमें गांव के लगभग दस लोगों को आरोपित बनाया गया है. बरारी से फर्दबयान आने पर थाना में केस दर्ज किया जायेगा. जिसकी जांच की जायेगी. ताकि निर्दोष नहीं फंसे और दोषी को सजा मिले." - विपिन बिहारी, एसडीपीओ, बांका.

इसे भी पढ़े- बांका के मनसरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.