ETV Bharat / state

बांका में भीषण सड़क हादसा, बस में घुस गई बाइक, रेलिंग से टकरायी बस, 17 घायल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 2:00 PM IST

बांका में सड़क हादसा
बांका में सड़क हादसा

Banka Road Accident : बांका में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बस और बाइक के बीच भीषण टक्कर से 17 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इनमें से पांच लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बांका: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को रजौन थाना क्षेत्र के भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग स्थित धौनी रेलवे स्टेशन मोड़ पर बाइक और बस की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर तफरी-तफरी मच गयी. इस हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं.

बांका में सड़क हादसा : सूचना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुचीं. सभी को बेहोशी हालत में रेफर किया गया है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के सामने केबिन में बैठे महिला और पुरुष शीशा तोड़कर फिल्मी स्टाइल में सड़क पर गिर पड़े. जिसे देखकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे.

बस और बाइक की टक्कर: शिव शक्ति बस में बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं शिक्षक सभी अपने ड्यूटी के लिए जा रहे थे. पांच लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्वास्थ्य कर्मी में मेनका कुमारी, वंदना कुमारी,राहुल कुमार और रोशन कुमार और एसबीआई बैंक के मैनेजर सहित 17 लोग शामिल हैं. अस्पताल में एंबुलेंस और बेड भी कम पड़ गए हैं.

17 लोग जख्मी, 5 की हालत नाजुक: बाराहाट और धोरैया से भी एंबुलेंस मांगनी पड़ी. इसके बाद सभी को गंभीर अवस्था में आनन-फानन में रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भागलपुर की ओर से शिव शक्ति बस तेज रफ्तार में आ रही थी. इसी क्रम में पुनसिया की ओर से बाइक भी तेज रफ्तार में आ रही थी और धौनी मोड़ के गली के अंदर घुसने के दौरान दोनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई.

सभी का इलाज जारी: बाइक बस के अंदर घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर उक्त जगह स्थित पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए वहीं पर फंस गयी. घटना की सूचना के बाद सीओ मोइनुद्दीन, राजस्व अधिकारी प्रशांत कुमार झा और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

"सभी घायलों को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है."- मनोज कुमार सिंह,रजौन थाना अध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः बक्सर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की घटनास्थल पर ही मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.