ETV Bharat / state

बांका मदरसा विस्फोट मामला: हादसे के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, SP के आदेश पर FIR दर्ज

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 11:01 AM IST

मंगलवार को बांका जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर नवटोलिया गांव के मदरसा में हुए विस्फोट मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बांका पुलिस तहकीकात में जुट गई है.

बांका मदरसा विस्फोट मामला
बांका मदरसा विस्फोट मामला

बांका: एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर नवटोलिया के मदरसा में हुए विस्फोट मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बांका थाना में थानाध्यक्ष शंभुनाथ यादव ने स्वयं प्रथमिकी दर्ज करायी है. बता दें कि मंगलवार को जिले के एक मस्जिद के पास स्थित मदरसे में बम विस्फोट होने से पूरा मदरसा ध्वस्त हो गया था. इस हादसे में मदरसे के मौलवी की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें : Banka Madarsa Blast: मदरसे के इमाम की मौत, FSL को विस्फोट में मिले बारूद के अंश

घायलों का नहीं चल सकता है पता
हांलाकि हादसे में करीब चार लोगों के भी जख्मी होने की सूचना है. जख्मी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मौके पर जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम ने पाया कि बम विस्फोट से ही मदरसा उड़ा है. कुछ लोगों का कहना है कि मदरसे में बम रखा हुआ था, जो विस्फोट कर गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बम विस्फोट की घटना के बाद आसपास के सभी पुरुष घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जबकि घरों में मौजूद महिलाएं कुछ भी बताने से इनकार कर रही हैं.

'घटना की जांच की जा रही है, साथ ही घायलों का भी नाम पता किया जा रहा है. अभी लॉकडाउन चल रहा है, जिसकी वजह से मदरसे में बच्चें नहीं थे, अगर बच्चे रहते तो और भी बड़ी घटना हो सकती थी.' :- एके गुप्ता, एसपी

मदरसा कार्यालय में ट्रंक में बम होने का अनुमान
सूत्रों के मुताबिक, मदरसे के अंदर के कार्यालय में एक ट्रंक में बम था, जो बिस्फोट कर गया है. बम की क्षमता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मदरसा पूरी तरह जमींदोज हो गया और आसपास के कई घरों में भी दरारें आ गई हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से पास के गांव मजलिसपुर से इस गांव का विवाद चलता रहा है.

ये भी पढ़ें : बिहार : बांका में भयंकर विस्फोट, हादसे में मदरसा हुआ जमींदोज

दो गांवों के विवाद को जोड़कर हो रही जांच
बता दें कि नवटोलिया और मजलिसपुर गांव में हर महीने विवाद होता है, जिसमें दोनो तरफ के कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. अभी 20 दिन पहले भी विवाद हुआ था. विवाद और मदरसे में रखे गए बम को एक साथ जोड़कर पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.