ETV Bharat / state

बांका: भूमि विवाद सुलझाने गए SHO और CO पर हमला, 7 लाेग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 8:05 PM IST

बांका
बांका

बांका जिले में भूमि विवाद सुलझाने गए अमरपुर थानेदार और अंचलाधिकारी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदाल गांव में जमीन विवाद को सुलझाने गए थानाध्यक्ष अरिवंद कुमार राय और सीओ पर ग्रामीणाें ने हमला कर दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि सीओ को मामूली चोटलगी है. उग्र ग्रामीणाें ने सीओ के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस के वाहन को नहर में धकेल दिया.

ये भी पढ़ें- बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

गांव में हुई दस राउंड फायरिंग
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दस राउंड फायरिंग भी की गई है. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव गदाल गांव पहुंचे. गांव में भारी पुलिस जवानों की मौजूदगी अब भी बरकरार है. घायल दोनाें अधिकारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जमीन विवाद में कोर्ट ने सुनाया था फैसला
बताया जा रहा है कि गदाल गांव में सात एकड़ जमीन पर गांव के ही महेन्द्र यादव और सहदेव राय के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. जमीन पर सहदेव राय का ही कब्जा था. सहदेव राय नक्सली गतिविधियों में भी शामिल रहा है. इसको लेकर महेन्द्र यादव ने कोर्ट की शरण ली थी. कोर्ट ने महेन्द्र यादव के पक्ष में ही फैसला सुनाया.

गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

आदेश को तामिल कराने पहुंचे थे अधिकारी
कोर्ट के आदेश की तामिल कराने के लिए अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और सीओ स्वाति कृष्णा पुलिस जवानाें के साथ गदाल गांव पहुंचे. अधिकारियाें के गांव पहुंचते ही सहदेव राय का गुट आक्रोशित हो गया और फायरिंग शुरू कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक दस राउंड गोलियां चलाई गईं. इसके बाद आक्रोशित लोगाें ने पुलिस पर हमला कर दिया.

सीओ की गाड़ी में की तोड़फोड़
सीओ की गाड़ी में की तोड़फोड़

थानाध्यक्ष और सीओ का इलाज जारी
ग्रामीणों ने सीओ के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि पुलिस की गाड़ी को नहर में गिरा दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष और सीओ दोनाें घायल हो गए हैं. दोनाें का इलाज अमरपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने पर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव ने गांव पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. हालांकि, पुलिस जवानों की भारी मौजूदगी के बाद घटना को अंजाम देने वाले घर से फरार हैं, फिलहाल गांव का माहौल अभी शांत है.

सात लोगाें की हुई गिरफ्तारी
मामले को लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कोर्ट के फैसले को लेकर अमरपुर थानाध्यक्ष और सीओ गदाल गांव पहुंचे थे. जहां एक पक्ष के लोगाें ने हमला कर दिया. पत्थरबाजी की इस घटना में थानाध्यक्ष, सीओ सहित कुछ जवान घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बांका: माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से 72 हजार की लूट

''इस मामले में सहदेव राय सहित सात लोगाें को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से तीर-धनुष, तलवार, फरसा सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इसमें शामिल अन्य लोगाें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल हालात नियंत्रण में है.''- अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी

Last Updated :Jun 6, 2021, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.