ETV Bharat / state

Arwal: हर्ष फायरिंग में दुल्हन की भाभी की मौत, शादी निपटाकर परिजन शव लेकर हुए फरार

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 6:07 PM IST

अरवल में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग
अरवल में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग

अरवल में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Arwal) में दुल्हन की भाभी को गोली लग गई थी. जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में शादी निपटाकर शव को लेकर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

अरवल: बिहार के अरवल में एक बार फिर हर्ष फायरिंग (Woman dies in Harsh firing in Arwal) के दौरान एक महिला की मौत हो गई. शादी समारोह में जयमाला के दौरान गोली चलने से दुल्हन की भाभी की जान चले गई. महिला को गोली लगने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर भाग गए. घटना जिले के कलेर थाना क्षेत्र के कलेर गांव की है.

ये भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग में मौत के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई, हथियारों के रद्द होंगे लाइसेंस- ADG

अरवल में हर्ष फायरिंग में मौत की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में शादी निपटा कर सभी रिश्तेदार और घर के लोग फरार हो गए. कलेर गांव निवासी कमलेश चौधरी के घर बारात आई हुई थी. दुल्हन की ममेरी भौजाई को गोली लगी थी, जिसके बाद रात में ही दुल्हन की विदाई कर दी गई थी. मृतक की पहचान पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के पड़ियो गांव की रहने वाली सावित्री देवी के रूप में की गई है. फिलहाल, पुलिस शव को रिकवरी करने के लिए मृतक के गांव में छापेमारी कर रही है.

बता दें कि हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध है. इस दौरान किसी की मौत होने पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाता है. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट और अलग-अलग राज्यों में हाईकोर्ट ने हर्ष फायरिंग रोकने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं. यही नहीं कई राज्यों में अलग-अलग समय पर डीजीपी स्तर पर इसे रोकने के लिए सर्कुलर भी जारी किए जाते रहे हैं. बावजूद इसके हर्ष फायरिंग रोकने में पुलिस असफल होती रही है. आदेश तो ये भी है कि एक सप्ताह में आरोपियों के लाइसेंसी असलहे निरस्त कर दिए जाएं, लेकिन तमाम आदेशों और नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है और पुलिस बेबस दिखती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.