ETV Bharat / state

बिहार टॉप करने के बाद बोले पवन कुमार- कर्नल बन देश की सेवा करने की चाहत

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 9:24 PM IST

बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा को टॉप करने वाले पवन कुमार ने अपने सपने के बारे में बताया है. वो आगे चलकर देश की सेवा करना चाहते हैं. वहीं, उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.

बिहार टॉपर पवन कुमार

अरवल: बिहार बोर्ड के इंटर के रिजल्ट की घोषणा हो गई है. इस रिजल्ट में अरवल के किंजर गांव में रहने वाले पवन कुमार ने साइंस में बिहार टॉप किया है. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई, पवन के पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ उठी.

किंजर गांव के रहने वाले दिवाकर सिंह के पुत्र पवन कुमार ने बिहार टॉप कर पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है. बताते चलें कि पवन मैट्रिक की भी परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. वहीं, इंटर में पवन को 500 में 476 अंक प्राप्त हुए हैं. 94.6 प्रतिशत नंबर लाकर पवन ने बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

पवन कुमार, सांइस टॉपर

बचपन से ही पढ़ाई में तेज
प्रदेश टॉपर पवन कुमार शुरुआती दिनों में आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहे थे. किंजर गांव में रहने वाले पवन के दादा परमहंस सिंह ने बताया कि पवन शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज था. लेकिन गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहा था.

मेहनत, लगन और त्याग
कुछ समय पहले पवन के पिता की नौकरी झारखंड पुलिस में ड्राइवर पद पर हुई. इसके बाद घर की स्थिति में काफी सुधार हुआ. वहीं, पवन मैट्रिक परीक्षा के बाद अपनी पढ़ाई करने जहानाबाद की एक निजी कोचिंग संस्थान गया. उसकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज पवन पूरे प्रदेश में किंजर के साथ-साथ अरवल जिला का नाम रोशन किया है.

मिठाई बांट मनाई गईं खुशियां
पवन के इस सफलता पर किंजर गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है. उसके दोस्तों ने मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी. छोटे परिवार में जन्मे पवन एनडीए कंप्लीट कर सेना के बड़े अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. वहीं, पवन अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.

Intro:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित इंटर के रिजल्ट में अरवल जिले के किंजर गांव का रहने वाला पवन कुमार इंटर साइंस में बिहार टॉप किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जैसे ही इंटर का परिणाम घोषित किया गया।अरवल जिले के किंजर गांव में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया। किंजर गांव के रहने वाले दिवाकर सिंह का पुत्र पवन कुमार बिहार टॉप कर पूरे प्रदेश में जिला का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि पवन मैट्रिक की भी परीक्षा में जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। पवन को 500 में 476 अंक प्राप्त हुए हैं 94. 6 नंबर लाकर पवन बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


Body:अरवल जिले के किंजर के रहने वाले पवन कुमार शुरुआती दिनों में आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहे थे। किंजर गांव में रहने वाले पवन के दादा परमहंस सिंह ने बताया कि पवन शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज था। परंतु गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहा था।कुछ समय पूर्व पवन के पिता की नौकरी झारखंड पुलिस में चालक पद पर हुई। जिसके बाद घर की स्थिति में काफी सुधार हुआ। और पवन मैट्रिक परीक्षा के बाद अपनी पढ़ाई करने जहानाबाद एक निजी कोचिंग संस्थान में करने चला गया। उसकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज पवन पूरे प्रदेश में किंजर के साथ-साथ अरवल जिला का नाम रोशन किया है ।


Conclusion:पवन के इस सफलता पर किंजर गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है। उसके दोस्तों ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी।अरवल जिले के किंजर गांव में छोटे परिवार में जन्मे पवन एनडीए कंप्लीट कर सेना के बड़े अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.