ETV Bharat / state

लालटेन काल का अंत कर LED युग लाई है NDA सरकार- मुख्यमंत्री

author img

By

Published : May 11, 2019, 9:33 PM IST

सीएम ने राजद सुप्रीमो पर कटाछ करते हुए कहा कि पहले लोग बिहारी के नाम पर बाहर बेइज्जत होते थे. एनडीए के शासनकाल के बाद जनता का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है.

कार्यक्रम में पहुंचे सीएम

अरवल: चुनाव प्रचार के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरवल जिले में पहुंचे. उन्होंने कुर्था प्रखंड मुख्यालय में स्थित हाई स्कूल के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी लहर है. सीएम ने कहा कि एनडीए के जहानाबाद उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी को वोट देकर जिताना है. ताकि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बने.

बिहार मुख्यमंत्री ने इस दौरान विपक्ष को भी घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्ष गलत अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रम में डालने का काम कर रहा है. लालू-राबड़ी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पति-पत्नी के शासनकाल में बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई थी.

लालू-राबड़ी राज पर किया प्रहार
सीएम ने राजद सुप्रीमो पर कटाछ करते हुए कहा कि पहले लोग बिहारी के नाम पर बाहर बेइज्जत होते थे. एनडीए के शासनकाल के बाद जनता का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है. दिन-रात हम विकास के काम में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि लालटेन युग में रहने वाले लोग को बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने बिजली पहुंचाने का काम किया है. अब लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि लालटेन छाप वाले लोग बिहार को बातों को नहीं समझते हैं.

चुनावी सभा को संबोधित करते नीतीश कुमार

राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई
किसानों की बात करते हुए सीएम ने कहा कि पहले किसानों को अपने 1 एकड़ जमीन में सिंचाई करने में ज्यादा खर्च आता था,जो बिजली आ जाने के बाद अपेक्षाकृत कम हो गया है. बिहार की विकास गाथा गाते हुए सीएम ने कहा कि हर कस्बे में बिजली, हर घर में नल-जल, हर गली पक्की करने का लक्ष्य रखा, जो शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. सीएम की चुनावी सभा में पूर्व मंत्री रामजतन शर्मा, पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा, पूर्व मंत्री नागमणि समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

Intro:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरवल जिले के कुर्था प्रखंड मुख्यालय में स्थित हाई स्कूल के खेल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ देश को विश्व के रंग रंगमंच पर इज्जत बढ़ाने वाले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की लहर है। दूसरी तरफ विपक्ष गलत अफवाह फैलाकर लोगों में भ्रम डालने का काम कर रहा है। सीएम ने कहा कि पति-पत्नी के शासनकाल में बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई थी। बिहारी के नाम पर लोग बाहर में बेइज्जत होते थे। मेरे शासनकाल के बाद जनता का सर गर्व से ऊंचा हुआ है। दिन-रात हम विकास के काम में लगे रहते हैं।उन्होंने कहा कि लालटेन युग में रहने वाले लोग को बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में बिजली पहुंचाने का काम किया है। अब लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि लालटेन छाप वाले लोग बिहार को बातों को समझती है। किसानों की बात करते पूर्व सीएम ने कहा कि पहले किसानों को अपने 1 एकड़ जमीन में सिंचाई करने में ₹100 खर्च आता था,जो बिजली आ जाने के बाद 100 की जगह पर ₹5 में किसान अपना खेत का सिंचाई कर लेता है। अपने विकास गाथा गाते हुए सीएम ने कहा कि हर कस्बे में बिजली,हर घर में नल जल,हर गली पक्की करने का लक्ष्य रखा गया है। जो शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।


Body:अरवल के कुर्था में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार एवं भारत की सरकार नित्य दिन लोगों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि पति पत्नी की सरकार में शिक्षा की व्यवस्था बिहार में ध्वस्त थी। उन्होंने कहा कि अब मात्र 1% से भी कम बच्चे जो विद्यालय नहीं जाते हैं। उन्हें भी विद्यालय से जोड़ा जाएगा।सीएम ने कहा कि जो भी लोग मतदाताओं को बरगला कर वोट देने की बात कहते हैं उन्हें सचेत हो जाना चाहिए।सीएम ने कहा कि एनडीए के जहानाबाद के उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी को वोट देकर जिताना है। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाना है इसका संकल्प लेना होगा।


Conclusion:अरवल के कुर्था में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सुबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि चिलचिलाती धूप में एवं तेज पछुआ हवा के बावजूद भी लोग अपने घर से अपने विकास करने वाले सरकार को सुनने आते हैं।यह बहुत बड़ी बात है।आज बिहार के सीएम ने लोगों से अपील की कि 19 मई को आने वाले चुनाव में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं। साथी सभी को संकल्प दिलाते हुए सीएम ने कहा कि पहले मतदान उसके बाद जलपान करेंगे। सीएम की चुनावी सभा में पूर्व मंत्री रामजतन शर्मा, पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा, पूर्व मंत्री नागमणि समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.