ETV Bharat / state

अरवल पहुंचे प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह, जल जीवन हरियाली योजना को लेकर की बैठक

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 5:10 PM IST

बिहार सरकार की तरफ से 'जल जीवन हरियाली योजना' की सफलता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री इस योजना की सफलता को लेकर जगह-जगह समीक्षा यात्रा कर रहे है.

प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह
प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह

अरवल: जिले के प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह रविवार को अरवल पहुंचे. जहां उन्होंने 'जल जीवन हरियाली योजना' की सफलता को लेकर बैठक की. बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि बदलते परिवेश में मौसम का साथ न होना, सबसे बड़ी समस्या है. इस परिस्थिति में ये योजना मनुष्य की जिंदगी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है.

'बड़े पैमाने पर हो रहा वृक्षारोपण'
बिहार सरकार की तरफ से 'जल जीवन हरियाली योजना' की सफलता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री इस योजना की सफलता को लेकर समीक्षा यात्रा जगह-जगह कर रहे हैं. वहीं, मंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का काम चल रहा है.

अरवल पहुंचे प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह

'18 दिसंबर को आएंगे मुख्यमंत्री'
प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री की तरफ से जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि जब तक बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के काम संचालित नहीं किए जाएंगे, तब तक मौसम का प्रतिकूल प्रभाव हमारे मानव जीवन पर पड़ेगा. वहीं, मंत्री ने कहा कि अरवल में इस योजना का कार्यक्रम काफी संतोषजनक है.

arwal
प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह ने 'जल जीवन हरियाली योजना' को लेकर की बैठक

कई अधिकारियों ने की शिरकत
विनोद कुमार सिंह ने कहा कि फिर भी जिला प्रशासन इस योजना में तेजी लाकर कार्यक्रम को और सफल बनाए. बैठक में जिला अधिकारी रवि शंकर चौधरी, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, एसडीएम किरण सिंह समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी ने शिरकत किया.

Intro:अरवल के प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह में अरवल पहुंचकर जल, जीवन, हरियाली की सफलता को लेकर बैठक की। बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में मौसम का साथ ना होना, सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न कर रही है। इस परिस्थिति में जल, जीवन और हरियाली मनुष्य की जिंदगी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं। बिहार सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली की सफलता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा भी जल,जीवन,हरियाली की सफलता को लेकर समीक्षा यात्रा बिहार के कोने कोने में की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कार्य चल रहा है।


Body:अरवल जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरवल के प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री के द्वारा अरवल जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जब तक बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्य संचालित नहीं किए जाएंगे।मौसम का प्रतिकूल प्रभाव हमारे मानव जीवन पर पड़ेगा। पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि अरवल में जल जीवन हरियाली का कार्य काफी संतोषजनक है।


Conclusion:जल जीवन हरियाली बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरवल जिला के प्रभारी मंत्री ने कहा कि अरवल में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम काफी संतोषजनक है। फिर भी जिला प्रशासन तेजी लाकर कार्यक्रम को और सफल बनाएं।बैठक में जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, एसडीएम किरण सिंह समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी ने शिरकत किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.