ETV Bharat / state

मंत्री ने बिजली विभाग को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- समस्याएं हों दूर, नहीं तो होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 9:16 AM IST

प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के साथ किए बैठक

प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि अरवल जिले में 24 घंटे के बाद बिजली की कोई समस्या उपलब्ध नहीं होगी. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर बिजली से जुड़ी जितनी भी समस्याएं हैं उसे दूर कर लिया जाएगा.

अरवल: जिले के प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह ने रविवार को जिला संचालन समिति की बैठक की. बिजली विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए प्रभारी मंत्री ने कार्यपालक अभियंता को 24 घंटे के अंदर अरवल जिले में बिजली की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर बिजली का संचालन शुरु नहीं हो पाया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि उनको बिजली विभाग के बारे में काफी शिकायतें मिलती है, परंतु इसमें सुधार के लिए विभाग को प्राथमिकता के साथ काम करना पड़ेगा. सरकार प्रत्येक घरों में बिजली पहुंचाने के लिए अपना पूरा सहयोग कर रही है.

arwal
प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह

प्रभारी मंत्री ने की बिजली विभाग की समीक्षा बैठक
दरअसल, प्रभारी मंत्री को बिजली विभाग को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद उन्होंने एक बैठक रखा. इस बैठक में जिला पदाधिकारी, प्रभारी सचिव, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों की शिकायत को सुनने के बाद बैठक में कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिजली की समस्या को खत्म जल्द से जल्द खत्म किया जाए.

प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के साथ किए बैठक

24 घटें में बिजली की समस्या को खत्म करने का आदेश
प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि अरवल जिले में 24 घंटे के बाद बिजली की कोई समस्या उपलब्ध नहीं होगी. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर बिजली से जुड़ी जितनी भी समस्याएं हैं उसे दूर कर लिया जाएगा. वहीं, जिला संचालन समिति की बैठक में आने से पूर्व कई लोगों ने बिजली को लेकर काफी समस्याएं रखी. कुछ लोगों ने बताया कि विभाग के पदाधिकारी आम लोगों की समस्या को कभी नहीं सुनते.

Intro:अरवल जिले के प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह ने रविवार को जिला संचालन समिति की बैठक की।इसमें बिजली विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए प्रभारी मंत्री ने कार्यपालक अभियंता को 24 घंटे के अंदर अरवल जिले में व्याप्त व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर बिजली का संचालन सुदृढ़ नहीं हो पाया, तो कड़ी कार्रवाई होगी। प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग के बारे में काफी शिकायतें मिलती है, परंतु इसके निराकरण के लिए विभाग को प्राथमिकता के साथ काम करना पड़ेगा। सरकार प्रत्येक घरों में बिजली पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है।


Body:जिले के प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि अरवल जिले में 24 घंटे के बाद बिजली की कोई समस्या उपलब्ध नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिया गया है,24 घंटे के अंदर जितनी भी समस्याएं हैं उसे दूर कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला संचालन समिति की बैठक में आने से पूर्व कई लोगों ने बिजली को लेकर काफी समस्याएं रखी। कुछ लोगों ने बताया कि विभाग के पदाधिकारी आम लोगों की समस्या को कभी नहीं सुनते।


Conclusion:प्रभारी मंत्री ने लोगों की शिकायत को सुनने के बाद बैठक में कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए कहा की बिजली विभाग में व्याप्त को कुव्यवस्था को 24 घंटे के अंदर सुधार कर लिया जाए।उन्होंने जिला पदाधिकारी को इसकी जिम्मेवारी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के बाद बिजली विभाग की शिकायतें मुझे प्राप्त हुई,तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला पदाधिकारी प्रभारी सचिव, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.