ETV Bharat / state

अररिया: 172 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:50 PM IST

जोगबनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 172 ग्राम हेरोइन और 75 हजार रुपए बरामद हुए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अररिया
अररिया

अररिया (जोगबनी): भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे जोगबनी में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जोगबनी थाना क्षेत्र के पटेलनगर-अहमदपुर सड़क स्थित डीएनडी स्कूल के पास से पुलिस ने 172 ग्राम हेरोइन और दो मोटरसाइकिल जब्त किया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: बम पर पड़ा घास काट रही लड़की का पैर, धमाके में हुई घायल

मामले की पुष्टि करते हुए जोगबनी पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर जिले विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गई. जिसमें जोगबनी थाना के अलावे सिमराहा, फारबिसगंज और नरपतगंज थाना की पुलिस शामिल थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जोगबनी खजुरबारी के भोला अंसारी, अहमदपुर वार्ड 16 के मो. तबारक और मो. मोसीम के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें: दरभंगा: डॉक्टर पर नाबालिग ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, लोगों ने जमकर की पिटाई

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 66 हजार भारतीय रुपये और 1200 मोरंग नेपाली रुपये बरामद किए. वहीं, जब्त हेरोइन की कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई. पुलिस इन गिरफ्तार तस्करों से ड्रग्स रैकेट से जुड़े तार खंगालने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.