ETV Bharat / state

CM के आश्वासन के बाद भी नहीं मिली छत, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोग

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 10:43 PM IST

people of kodarkatti panchayat
people of kodarkatti panchayat

6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जिले का दौरा करेंगे. इसे लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं. जिस रास्ते से सीएम गुजरेंगे उस जगह को पूरी तरह सजाया संवारा जा रहा है. लेकिन कोदरकट्टी पंचायत के लोग अब भी अपने आशियाने को तरस रहे हैं.

अररिया: कोदरकट्टी पंचायत के मुसहरी टोला में साल 2016 में सात निश्चय योजना के तहत गांव का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की हालात देख सड़क निर्माण का आदेश दिया था. बुज़ुर्ग महिला का आशियाना सड़क निर्माण के लिए उजाड़ दिया गया था. लेकिन तीन साल बाद भी उन्हें अब तक कुछ नहीं मिला. इतनी ठंड में भी खुले आसमान के नीचे रहने को महिला विवश है.

people of kodarkatti panchayat
पीड़ित महिला

आशियाने को तरस रहे कोदरकट्टी पंचायत के लोग
6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जिले का दौरा करेंगे. इसे लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं. जिस रास्ते से सीएम गुजरेंगे उस जगह को पूरी तरह सजाया संवारा जा रहा है. लेकिन कोदरकट्टी पंचायत के लोग अब भी अपने आशियाने को तरस रहे हैं.

people of kodarkatti panchayat
कोदरकट्टी पंचायत

सड़क बनाने के लिए महिला ने दी थी अपनी जमीन
ईटीवी भारत ने उस जगह का जायजा लिया जहां तीन साल पहले सीएम नीतीश ने सात निश्चय योजना के तहत दौरा किया था. सीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु होकर उनकी परेशानियों को दूर करने का वादा किया था. प्रखंड के रामपुर इलाके में पहले से अपनी जमीन पर घर बसा कर रह रही बुजुर्ग महिला से सीएम ने आग्रह किया था कि सड़क बनाने के लिए जमीन दे, बदले में उन्हें दूसरी जगह दी जाएगी. लेकिन, ऐसा अब तक नहीं हुआ.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'टाल-मटोल करते हैं अधिकारी'
इसके बाद सड़क निर्माण तो हो गया पर बुजुर्ग महिला खुले आसमान में इस कड़ाके की ठंड में रहने को मजबूर हैं. उनका आरोप है कि जमीन देने के नाम पर अधिकारी टाल-मटोल करते हैं. राहत के नाम पर कुछ भी नहीं मिल सका है.

Intro:सीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं बना घर या मिला पैसा, कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के निचे रहने को विवश बुज़ुर्ग महिला, वर्ष 2016 में सात निश्चय योजना के तहत गांव का जायज़ा लेने आए थे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की हालात देख दिया था सड़क निर्माण करने का आदेश और उस दरम्यान उजड़ा था बुज़ुर्ग महिला का आशियाना लेकिन तीन साल बाद भी नहीं मिला कुछ, दोबारा गांव आकर देखने की अपील की महिला ने।


Body:आगामी छः जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत अररिया आने वाले हैं जिसको लेकर जिस रास्ते से वो गुज़रेंगे या जहां सभा होना है उस जगह पूरी तरह सजाया सवारा जा रहा है ऐसे में ईटीवी भारत की जिला संवाददाता ने उस जगह का जायज़ा लिया जहां तीन वर्ष पूर्व वो वहां गए थे और सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु होकर उनकी परेशानियों को दूर करने का वादा किया था। यह प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुसहरी टोला का है जहां पहले से अपने ज़मीन पर घर बसा कर रह रही बुज़ुर्ग महिला को सीएम के दुवारा आश्वासन दिया गया था कि सड़क बनने के लिए ज़मीन दे दीजिए आपको दूसरे जगह पर रह जाएं जिसके बाद सड़क निर्माण तो हो गया पर बुज़ुर्ग महिला खुले आसमान में इस कड़ाके की ठंड में रहने को मजबूर हैं ऐसे में जब किसी से इस बारे में ज़िक्र करती तो उन्हें तबसे मिलने के नाम पर टहलाया जा रहा है पर कुछ भी नहीं मिल सका है, ऐसे में बुज़ुर्ग महिला ने ईटीवी के माध्यम से दोबारा इस गांव में आकर देखने को कहा है।


Conclusion:जिस तरह से इस बुज़ुर्ग महिला ने अपनी दास्तां ब्यान की है उससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि जनप्रतिनिधियों के दुवारा मुख्यमंत्री की बात को नजरअंदाज कर दिया और उसे उसकी हालात पर रहने को मजबूर कर दिया गया है।
संबंधित विसुअल वॉइस ओवर पैकेज के साथ
बाइट बुज़ुर्ग महिला
पीटीसी
यह स्पेशल ख़बर है सर्
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.