ETV Bharat / state

Araria News: मिड डे मील कर्मियों ने किया समाहरणालय का घेराव, वेतन बढ़ोतरी की मांग

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 10:54 PM IST

अररिया में अपनी मांगों को लेकर मिड डे मील कर्मियों ने समाहरणालय के समक्ष विरोध (Mid day meal workers protest in Araria) प्रदर्शन किया. मिड डे मील कर्मियों ने वेतन 1800 हजार करने सहित नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र देने की मांग की. इसके अलावा अन्य मांगें भी जिला प्रशासन के समक्ष रखी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

अररिया: बिहार के अररिया में अपनी मांगों को लेकर सैंकड़ों मिड डे मील वर्करों ने समाहरणालय का घेराव किया. अपनी मांगों के समर्थन में मिड डे मील वर्कर्स यूनियन से जुड़ी सैंकड़ों रसोइया ने अपनी मांगों और पहचान को लेकर समाहरणालय परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि उन्हें न्यूनतम मानदेय 18 हजार रुपये महीना, (mid day meal workers demanded salary hike) पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र भी दिया जाए.

ये भी पढ़ेंः Bettiah News: 'मानदेय में बढ़ोतरी करो..' रसोईया संघ ने दिया धरना, DM को सौंपा 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन

18000 दिया जाए वेतनः प्रदर्शन की शुरुआत सुबह 12 बजे के करीब हुई. अररिया स्टेडियम से एक विशाल रैली शहर के मुख्य सड़क का भ्रमण करते कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां गेट बंद पाकर सभी वहीं सड़क पर धरना देने बैठ गए. मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ के हस्तक्षेप के बाद उन्हें समाहरणालय परिसर में आने की अनुमति दी गई, जहां रैली सभा में परिवर्तित हो गई. सभा को संबोधित करते हुए मिड डे मील वर्कर्स की अध्यक्ष कामायनी स्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार रसोइयों से बेगार करवा रही है.

नियुक्ति पत्र देने की मांगः यह संवेदनहीन सरकार है जो केवल 1650 रुपये प्रति माह में गांव की गरीब बेसहारा महिलाओं से काम ले रही है. जाति और धर्म के नाम पर मजदूरों को बांटकर यह अपना राज चलाना चाहती है. रसोइया इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी और अपना हक लेकर रहेंगी. संगठन के सचिव चंद्रिका सिंह चौहान ने कहा कि हमें पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र दिया जाए. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ही सक्षम है.

15 दिनों के अंदर पहचान पत्र देने का मिला आश्वासनः डीपीओ एमडीएम ने मांगों को संज्ञान में लेते हुए प्रदर्शन में शामिल रसोइयों को आश्वस्त किया की पंद्रह दिनों के अंदर उन्हें पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा. एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने रसोइयों को संबोधित करते हुए कहा कि रसोइया अपनी वाजिब मांग लेकर आए हैं और प्रशासन इसका संवेदनशीलता के साथ हल निकालेगी. प्रशासन की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीपीओ एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद थे. सभा के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी से मिल कर मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन सौंपा.


"हमें पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र दिया जाए. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ही सक्षम है"- चंद्रिका सिंह चौहान, सचिव, मिड डे मील वर्कर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.