ETV Bharat / state

Araria Crime: आपसी रंजिश में शख्स की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश.. कातिल की गिरफ्तारी की मांग

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 7:08 AM IST

अररिया में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. आपसी विवाद में घटना हुई है. मामला जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में गोली लगने से मौत
अररिया में गोली लगने से मौत

अररिया: बिहार के अररिया में आपसी विवाद के कारण रानीगंज थाना क्षेत्र में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई (Death Due to Firing In Mutual Dispute). मृतक की पहचान 35 वर्षीय मो. मोइम पिता सकुर के रूप में हुई है. मो. सकुर परमानंदपुर वार्ड 3 धुनियां टोला, थाना रानीगंज का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार मोइम और वार्ड नंबर 4 के रहने वाले किसी व्यक्ति से भूमि विवाद काफी दिनों से चला रहा था.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Crime News: दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग, छत पर वीडियो बना रहे छात्र की गोली लगने से मौत

गोली लगने से युवक की मौत: रविवार को दोनों के बीच कहासुनी हुई और मोइम को किसी ने गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जैसे ही गोली चलने की सूचना लगी तो मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. वहीं घटना की सूचना पर रानीगंज थाना से पुलिस की टीम भी मौके पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस जांच में जुटी: इस घटना में कौन दोषी है, किसने गोली चलाई है और किस कारण हत्या हुई है. अभी पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर रही है. वहीं मौके पर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और पुलिस उन्हें समझाने में जुटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वार्ड में हो चुकी है कई घटना: ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 से अब तक परमानंदपुर वार्ड 3 में गोली कांड की कई घटना घट चुकी है. लेकिन उनमें किसी की मौत नहीं हुई थी. रविवार को हुई घटना में मो.मोइम की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से परमानंदपुर गांव में पुलिस कैंप कर रही है. वहीं जानकारी के अनुसार आला पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.