अररिया में अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे 5 लाख रुपए, वाहन को भी किया छतिग्रस्त

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 11:12 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 7:18 AM IST

अररिया में व्यवसायी से 5 लाख की लूट

Araria News बिहार के अररिया में लूट का मामला मामला सामने आया है. जहां फारबिसगंज नरपतगंज एनएच 57 मुख्य सड़क मार्ग पर कार सवार व्यवसायी 5 लाख रुपए लूट लिए गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

अररियाः बिहार से अररिया में व्यवसायी से 5 लाख की लूट (Loot In Araria) हुई है. घटना फारबिसगंज नरपतगंज एनएच 57 मुख्य सड़क मार्ग की है. कार सवार व्यवसायी से चार बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने लुट की घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है. सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः अररिया में लूट की बड़ी वारदात, दिनदहाड़े 1 करोड़ बैग में भरकर ले गए अपराधी

अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे 5 लाख: मिली जानकारी के अनुसार फारबिसगंज निवासी राकेश चौधरी एवं धन्नू भगत चार पहिया वाहन से सुपौल जिला अंतर्गत छातापुर से रुपया वशूली कर फारबिसगंज आ रहा था. जहां एनएच 57 भजनपुर के समीप चार नकाबपोश अपराधियों ने वाहन को रोक हथियार के बल पर व्यवसायी से 5 लाख रुपए लूट लिए. वहीं, वाहन का शीशा तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया.

वाहन चालक ने बताया कि सभी बदमाश हथियार से लैस थे. व्यवसायी राकेश का भागकोहलिया में अनाज और पान मसाले का कारोबार है, जबकि धन्नू का छुआ पट्टी में पशु आहार का व्यवसाय है. उधर, लूट की घटना के बाद डीएसपी शुभांक मिश्रा ने दोनों व्यवसायी से स्थानीय थाने में पूछताछ की है. वहीं मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष एनके यादवेंदू ने कहा कि लगभग पांच लाख की लूट हुई है. पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है, जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.

ये भी पढ़ें: अररिया में 12 लाख लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने आरोपी लाइनर को किया गिरफ्तार

Last Updated :Dec 20, 2022, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.