ETV Bharat / state

KBC में अमिताभ बच्चन के सामने होंगे ललित अग्रवाल, बोले- 'बिग बी ने फारबिसगंज की खूब चर्चा की'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 6:42 PM IST

केबीसी में बिहार के ललित अग्रवाल
केबीसी में बिहार के ललित अग्रवाल

Bihar Lalit Agarwal In KBC: Bihar Ranjeet Kumar Singh In KBC: बिहार के फारबिसगंज के ललित अग्रवाल ने केबीसी में धमाल मचा दिया है. व्यवसायिक परिवार से आने वाले ललित ने केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचकर बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे. यह दूसरा मौका होगा जब फारबिसगंज के ललित केबीसी में बिग बी के सामने कौशल दिखाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

अररिया: बिहार के लाल ललित अग्रवाल ने रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. सभी राउंड जीतने के बाद केबीसी के हॉटसीट पर फारबिसगंज का ललित अग्रवाल बिग बी अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते दिखाई देंगे. इस शो का प्रसारण 26 से 28 दिसंबर के बीच किया जाएगा. ललित अग्रवाल ने बताया कि हॉटसीट पर अमिताभ के साथ फारबिसगंज की खूब चर्चा की है.

शो में जीती गई राशि का खुलासा नहीं किया: ललित अग्रवाल फारबिसगंज स्थित सुपारी गोला निवासी प्रकाश अग्रवाल के पुत्र हैं. उनकी मां का नाम माया देवी अग्रवाल है. ललित के चाचा सुभाष अग्रवाल ने बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. पूरे जिले वासियों की नजर ललित पर टिकी है कि जब वो हॉट सीट पर दिखेंगे. ललित अधिक से अधिक राशि जीतकर फारबिसगंज का नाम रोशन करेंगे. शो में जीती गई राशि का खुलासा नहीं किया है.

चाचा शुभाष अग्रवाल "ललित शुरू से ही मेधावी था. उन्होंने वर्ग आठवीं तक की पढ़ाई स्थानीय शिशु भारती से की. इसके बाद दसवीं तक की पढ़ाई मिथिला पब्लिक स्कूल से जबकि 12वीं की पढ़ाई बिड़ला सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिलानी तथा एमएससी बिट्स पिलानी के बाद एमबीए एवं आईआईएम कोलकाता से किया. वे आईसीआईसीआई बैंक तथा आरबीआई में भी नौकरी कर चुके हैं. मगर 2022 के बाद वह अपने व्यवसाय से जुड़ गये हैं"

फातिमा ने 25 लाख की राशि जीती थी: बता दें की यह दूसरा मौका होगा जब फारबिसगंज की प्रतिभा केबीसी में अमिताभ के सामने कौशल दिखाएंगे. इसके पहले 21 अगस्त 2014 को फारबिसगंज के रामपुर की फातिमा ने केसीबी में अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ हॉट सीट पर बैठी थीं. इससे भी पहले फारबिसगंज शहर के ही व्यवसायी सुशील घोषाल फास्टेस्ट सिंगर फास्ट तक पहुंच चुके थे. मगर हॉट सीट तक जाने का मौका नहीं मिला था. फातिमा ने सभी सवालों का सही जवाब देते हुए 25 लाख की राशि भी जीती थी.

बड़े स्क्रीन पर शो देखने की चल रही तैयारी: बताया जाता है कि केबीसी के प्रसारण के दिन शहर में बड़े-बड़े स्क्रीन पर केबीसी के शो देखने की तैयारी चल रही है. ललित अधिक से अधिक राशि जीत सके और फारबिसगंज सहित पूरे जिले एवं बिहार का नाम रोशन करें इसके लिये अभी से ही दुआएं की जाने लगी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.