ETV Bharat / state

अररिया: भीड़ में हुई अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोग घायल, लोगों ने कहा- बिहार सरकार की बड़ी विफलता

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 5:43 AM IST

अररिया के बैरगाछी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की वजह से हड़कंप मच गया. 6 बाइक सवार अपराधियों ने देर शाम बैरगाछी चौक पर भीड़ में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 3 लोग घायल हो गए.

araria
घायल

अररिया: जिले के बैरगाछी चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार 6 अपराधियों ने चौक पर आकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में गोली लगने से 3 लोग घायल हो गए. इस घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोश में दिखे. लोगों ने इस घटना को बिहार सरकार की बड़ी विफलता बताई. वहीं, आपसी सहयोग से लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया है.

घायलों का इलाज जारी
यह घटना सोमवार के देर शाम की है. इसमें घायल हुए लोगों को आनन-फानन में अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस घटना के बाद से बैरगाछी चौक पर सनसनी का माहौल बना हुआ है.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद से लोगों में प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला. बैरगाछी के पूर्व मुखिया शाद अहमद ने बताया कि घटना के एक घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. उन्होंने भीड़ में हुई इस तरह की फायरिंग की घटना को बिहार सरकार की बड़ी विफलता बताई. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

araria
शाद अहमद, पूर्व मुखिया, बैरगाछी

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: पेट्रोल पंप पर बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाट, वारदात CCTV में कैद

Intro:बैरगाछी चौक पर अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मचा हुआ है, अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, तीन बाइक से आए थे अपराधी एक को भीड़ ने पकड़ा जिसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। देर शाम गोली चलने से 3 लोग जख्मी हो गए हैं, घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालात चिंताजनक बताते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।Body:अररिया के बैरगाछी ओपी के बैरगाछी चौक पर देर शाम बाइक पर सवार लगभग आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुन कई राउंड फाइरिंग की इस अंधाधुन फ़ायरनिंग में चौक पर खड़े तीन लोगो को गोली लगी है जिसमे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसे इलाज लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया ! घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनो को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है ! घटना की सुचना पर नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है ! कौन लोग थे क्या मामला है जिसका जांच जारी है।
Conclusion:बाइट : शाद अहमद पूर्व मुखिया बैरगाछी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.