ETV Bharat / state

अररिया: DM और SP ने किया गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 6:02 PM IST

डीएम और एसपी ने जिले के नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया.

Republic Day parade in Araria
Republic Day parade in Araria

अररिया: जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और पुलिस अधीक्षक हृद्यकांत ने जिले के नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने झंडे की सलामी, परेड का पूर्वाभ्यास और राष्ट्रगान का भी पूर्वाभ्यास किया. डीएम ने समारोह की तैयारी, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात के रूट निर्धारण आदि को लेकर संबधित विभाग के पदाधिकारियों और कार्यपालक अभियंताओं को कई आवश्यक निर्देश दिए.

इस दौरान पूर्वाभ्यास के पूर्व पूरे कार्यक्रम स्थल को सैनिटाइज किया जाने, साथ ही पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए भी सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था का निर्देश दिया गया. बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह में भाग लेने के लिए अतिथियों को ई-आमंत्रण भेजा जा रहा है. कोरोना को देखते हुए विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों का प्रदर्शन भी स्थगित कर दिया गया.

कोरोना को लेकर डीएम ने दिए कई निर्देश
समारोह परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच मास्क ‌का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने को लेकर डीएम ने कई आवश्यक निर्देश दिए. पूर्वाभ्यास परेड में सैप के जवान, पुरूष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल और गृह रक्षा वाहिनी के जवान आदि शामिल हुए. समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहन, स्टेज आदि के लिए सेनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई. महादलित टोलों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पदाधिकारियों की उपस्थिति में उन टोलों के माननीय बुजुर्ग झंडोत्तोलन करेंगे. जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- होमगार्ड की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की जमकर हुई पिटाई

सोशल मीडिया के माध्यम से दिखाया जाएगा लाइव कार्यक्रम
मुख्य समारोह स्थलों के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में पूर्ववत झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम स्थल में भाग लेने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. गणतंत्र दिवस के आयोजित कार्यक्रमों का जनसंपर्क कार्यालय अररिया द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकार, सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.