ETV Bharat / state

अररिया में आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:48 PM IST

अररिया में शुक्रवार को कई जगह पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. बारिश में कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. इस समय खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है. वहीं, मक्के की फसल में भी दाना आ चुका है. ऐसे में ओलावृष्टि से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

hailstorm
ओलावृष्टि

अररिया: जिले में शुक्रवार को कई जगह पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. बारिश में कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. अररिया प्रखंड के मदनपुर स्थित धोकड़िया गांव में बड़े-बड़े ओले गिरने से फसल को नुकसान हुआ.

यह भी पढ़ें- बिहार: तेज आंधी के साथ वज्रपात की संभावना, 4 जिलों के लिए अलर्ट जारी

बारिश के चलते गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. वहीं, आंधी और ओलावृष्टि के चलते किसानों को भारी क्षति हुई है. आम और लीची के फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.

गेहूं की फसल को हुआ नुकसान
गौरतलब है कि इस समय खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है. वहीं, मक्के की फसल में भी दाना आ चुका है. ऐसे में ओलावृष्टि से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वैसे पूरा क्षति का आकलन शनिवार सुबह ही हो पाएगा.

यह भी पढ़ें- इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून : मौसम विज्ञान विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.