ETV Bharat / state

अररिया: अपराधियों ने हथियार दिखाकर 6 लाख रुपये कैश और आभूषण लूट की घटना को दिया अंजाम

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 1:00 AM IST

बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ही दिन में तीन जगह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें 6 लाख रुपये कैश और अभूषण की लूट हुई है.

लूट की वारदात

अररिया: जिले में अपराध कि घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला है जिले के तीन प्रखंड की जहां बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने 6 लाख रुपये कैश के साथ अभूषण की भी लुट की.

araria
कुमार देवेंद्र सिंह, एसडीपीओ, अररिया

अलग-अलग प्रखंड़ो की है घटना
अलग-अलग प्रखंड़ो में हुई घटना में पहली घटना रानीगंज भरगामा के डकैताबाड़ी चौक के पास की है. जहां बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड वर्कर सुशील कुमार से हथियार के बल पर 1 लाख 43 हजार लूट लिए. वहीं, दूसरी घटना नरपतगंज के पंजारकट्टा स्थित बिंदुल चौक का है. जहां आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर सीएसपी संचालक नागेंद्र कुमार गुप्ता से 4 लाख 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए तीन से चार राउंड फायरिंग भी किया. तीसरी घटना एनएच 57 हड़याबाड़ा टोल प्लाजा के पास का है. यहां ऑटो पर सवार आभूषण कारोबारी से अपराधियों ने 6 किलो चांदी, 2 भरी सोना और 20 हजार रूपए नकद छिन लिए.

जानकारी देते एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह

पुलिस कर रही कार्रवाई
हालांकि इन सभी मामलों को लेकर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि त्यौहारों के मौसम में इस तरह की वारदात ज्यादा बढ़ी है. पुलिस लॉ एंड आर्डर कायम करने में लगी हुई है. वहीं, अपराधी पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दे रहे है. साथ ही पुलिस इन सभी मामलों में कार्रवाई कर रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.

Intro:दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ही दिन में ज़िले के विभिन्न प्रखंड में तीन जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें कुल छः लाख कैश व आभूषण लूट लिया।
अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उसके आगे ज़िला पुलिस बौना साबित हो रहा है। हालांकि एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने ईटीवी को सफ़ाई देते हुए बताया कि तेव्हारों के मौसम में ज़्यादा इस तरह की वारदात बढ़ती है। पुलिस लॉ एंड आर्डर में व्यस्त है जिस वजह से अपराधी उसका फ़ायदा उठा रहे हैं और जहां भी कल लूट की घटना हुई है वह रिमोट एरिया में हुआ है।


Body:बिहार में अपराधियों के मनोबल इतने ऊंचे हैं कि दिनदहाड़े लूट की वारदात को आसानी से अंजाम देकर फ़रार हो जाते हैं और पुलिस अंधेरे में हाथ पैर मारते रह जाती है। ताज़ा मामला अररिया का है जहां कल बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन घटना को अंजाम दिया। पहला रानीगंज भरगामा के डकैताबाड़ी चौक के पास बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड वर्कर सुशील कुमार से हथियार के बल पर एक लाख 43 हज़ार लूट लिया। वो पैसा कलेक्ट कर बैंक जमा करने जा रहे थे। वहीं दूसरी घटना नरपतगंज के पंजारकट्टा स्थित बिंदुल चौक आधा दर्जन की संख्या में अपराधी सीएसपी संचालक नागेंद्र कुमार गुप्ता बैंक से रूपए निकाल चकरदाहा लौट रहे थे, अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए तीन से चार राउंड फायरिंग भी किया है। सभी अपराधी चेहरे पर हेलमेट पहन रखे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। वहीं तीसरी घटना एनएच 57 हड़याबाड़ा टोल प्लाजा के पास ऑटो पर सवार आभूषण कारोबारी से अपराधियों ने छः किलो चांदी, दो भर सोना व 20 हज़ार रूपए नक़द लूट लिया। पीड़ित व्यवसाय नगर थाना क्षेत्र के ओमनगर निवासी अजय शाह का पुत्र सूरज कुमार था प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच चल रही है पर पुलिस के हाथ 24 घंटे बाद भी ख़ाली है शक़ के आधार पर एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है। हालांकि एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने ईटीवी को सफ़ाई देते हुए बताया कि तेव्हारों के मौसम में ज़्यादा इस तरह की वारदात बढ़ती है। पुलिस लॉ एंड आर्डर में व्यस्त है जिस वजह से अपराधी उसका फ़ायदा उठा रहे हैं और जहां भी कल लूट की घटना हुई है वह रिमोट एरिया में हुआ है।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर के साथ
बाइट एसडीपीओ अररिया कुमार देवेंद्र सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.