ETV Bharat / state

अररिया: जिला उद्योग टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने की योजनाओं की समीक्षा

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 10:41 PM IST

जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला उद्योग टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुआ. वित्तीय वर्ष 2020-21 अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री अनुसूचित, जाति जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल श्रमिक उधमी क्लस्टर योजना की गहन समीक्षा की गई.

araria
जिला उद्योग टास्क फोर्स की बैठक

अररिया: जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला उद्योग टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुआ. वित्तीय वर्ष 2020-21 अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री अनुसूचित, जाति जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल श्रमिक उधमी क्लस्टर योजना की गहन समीक्षा की गई.

यह भी पढ़ें- नशे में धुत्त पति तोड़ रहा था अपना ही घर, रोकने आई पत्नी को बेरहमी से पीटा, तोड़ दिया पैर

उद्योग महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति उद्यमी योजना अंतर्गत कुल 111 लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए निर्धारित है, जिसमें से 85 आवेदनों को स्वीकृत कर संबंधित बैंकों में भेजा गया है. इसमें से 67 लाभुकों को बैंकों द्वारा राशि दिया गया है. पिछड़ा वर्ग के लिए 54 व्यक्तियों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य है, जिसमें 44 आवेदनों को स्वीकृति कर संबंधित बैंकों में भेजा गया है.

प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 86 आवेदन संबंधित बैंकों में भेजा गया है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा उद्योग महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया कि अग्रणी बैंक प्रबंधक और संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक से समन्वय बनाकर इसका निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें. जिन लाभुकों को जिस रोजगार और व्यवसाय के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है उसकी जांच लाभुकों द्वारा संचालित स्थल पर जाकर उनके प्रगति एवं उपलब्धि का जायजा निरंतर लेते रहें. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक अभियंता लघु जल संसाधन अररिया और संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.