ETV Bharat / state

Attack On Police In Araria: पुलिस टीम पर हमला कर अपराधी को छुड़ा ले गए ग्रामीण, देखते रह गई पुलिस

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 6:10 PM IST

Araria Video viral
Araria Video viral

अररिया में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उग्र लोगों ने एक होमगार्ड जवान को बंधक भी बना लिया. पुलिस पर हमले का वीडियो वायरल (Araria Video viral) हो रहा है. जानें पूरा मामला..

अररिया वायरल वीडियो

अररिया: जिले के घुरना में पुलिस टीम पर हमला (Attack On Police In Araria) कर ग्रामीणों ने एक अपराधी को छुड़ा लिया. ग्रामीणों के हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वहीं पुलिस पर हमले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें- मोतिहारी में शराब की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी

अररिया में पुलिस टीम पर हमला: वायरल वीडियो गुरुवार का है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण पुलिसवालों को दौड़ा रहे हैं. इस दौरान लोगों के हाथों में लाठी-डंडे हैं और पुलिस की गाड़ी में पथराव भी किया जा रहा है. ग्रामीणों ने हमला कर पुलिस की गाड़ी के शीशे भी फोड़ डाले. साथ ही मौके पर मौजूद होमगार्ड जवान से राइफल छीनने की भी कोशिश की जा रही थी.

Attack On Police In Araria
अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह

उग्र भीड़ ने अपराधी को छुड़ाया: भीड़ के डर से पुलिसवालों को मौके से भागना पड़ा. दरअसल जमीन विवाद के एक मामले में घुरना ओपी पुलिस जा रही थी. इसी क्रम में सड़क के बगल के मैदान में क्रिकेट खेल रहे लोगों में से मो.नेहाल नामक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा.

हमले में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी: पुलिस को शक हुआ, पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. जिसके बाद क्रिकेट खेल रहे युवक और ग्रामीणों ने पुलिस और पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया. ग्रामीणों की ओर से किये गये हमले में थानाध्यक्ष राजनंदनी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये.

होमगार्ड जवान को बनाया बंधक: ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी को पकड़कर घर में बंद कर दिया था. जब थानाध्यक्ष उसे छुड़ाने गई तो थानाध्यक्ष पर ही हमला कर दिया गया. इस हमले में चार पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को नरपतगंज पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

पुलिस पर लाठी-डंडे चलने का वीडियो वायरल: उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को तोड़ डाला और वाहन से खींचकर होमगार्ड के एक जवान को गाड़ी से नीचे उतार दिया. फिर उससे रायफल छीनने की भी कोशिश की गई. साथ ही उपद्रवियों ने उन्हें लाठी डंडे से पीटकर पूरी तरह से घायल कर दिया है. इस मामले को लेकर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.