ETV Bharat / state

Araria Woman Help Desk: SP ने किया 13 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत, SI रैंक अधिकारी होंगी इंचार्ज

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 9:26 AM IST

अररिया में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन
अररिया में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन

अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने 13 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत किया है. उनके अनुसार एसआई रैंक की अधिकारी इस डेस्क की इंचार्ज बनाई जाएगी. इस डेस्क की खासियत यह है कि यहां कोई भी महिला सीधे आकर अपनी शिकायत करा सकती हैं. उनके शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. पढे़ं पूरी खबर...

अररिया: बिहार के अररिया में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत (Woman help Desk In Police Station Of Araria) की गई. एसपी अशोक कुमार सिंह ने 13 थानों में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. एसपी ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज एसआई रैंक की अधिकारी होंगी. बिहार पुलिस दिवस के दिन जिला मुख्यालय स्थित एससी-एसटी थाना में एसपी अशोक कुमार सिंह ने महिला हेल्प डेस्क और साइबर थाने का विधिवत उद्घाटन किया.

यह भी पढे़ं- Bihar Mahila Thana: बिहार के सभी 40 महिला थानों को मिलेगा 'अपना' भवन, आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

पुलिस दिवस के मौके पर महिला हेल्प डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों में महिला हेल्प डेस्क और साइबर थाने का विधिवत उद्घाटन किया. उसके बाद एसपी अशोक कुमार सिंह ने भी अररिया में महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर बताया कि जिलेभर के 13 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी गई. इस महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज के लिए महिला सब इंस्पेक्टर रैंक की अधिकारी बनायी जाएंगी. एसपी ने कहा कि इस हेल्प डेस्क का उद्देश्य है कि महिला सीधे यहां आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है. यहां कार्यरत पुलिस अधिकारी उनकी समस्या को सुनकर तुरंत समाधान करने की कोशिश करेंगी.

महिलाओं को सारी सुविधा: एसपी ने कहा कि अगर किसी महिला को काउंसलिंग की आवश्यकता होगी तब उन लोगों के लिए भी समाधान वहीं पर निकाला जाएगा. महिलाओं के लिए बनाया गया हेल्प डेस्क काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. एसपी के अनुसार सभी जिलों में साइबर थानों की शुरुआत हो गई है. जिले के सभी एससी-एसटी थाना भवनों के पहले मंजिल पर साइबर थाना बनाया गया है. यहां आकर साइबर अपराध जैसे मामलों की शिकायत की जा सकती है. जिससे की निष्पादन हो पाए. उन्होंने बताया कि आजकल मोबाइल फोन से ठगी, एटीएम फ्रॉड जैसे मामलों में वृद्धि हुई है. जिसके लिए यहां अनुसंधान बहुत बारीकी तरीके से तकनीकी मदद से की जाएगी.

पुलिस दिवस पर कार्यक्रम: बता दें, कि 20 फरवरी से 26 फरवरी तक बिहार पुलिस दिवस का आयोजन हुआ. इसके लिए पहले दिन से ही जिले के सभी थानों से बाइक द्वारा जन सहभागिता रैली निकाली गई. इसका मुख्य उद्देश्य यहीं है कि पूरे थाना क्षेत्रों के गांव और वार्डों में जाकर जनसंपर्क के लिए अभियान चलाया जाए. इसी कड़ी में 27 फरवरी सोमवार को पुलिसकर्मी जन सेवा में रक्तदान करने के लिए मुहिम की शुरुआत होगी जिसमें कई लोग शामिल होंगे. इसका उद्देश्य यह रहेगा कि कोई भी खून की कमी से जान न गवाएं.

इन अधिकारियों की मौजूदगी: इस अवसर पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थानाध्यक्ष शिवशरण साह, महिला थानाध्यक्ष मेनका रानी, एससी-एसटी थानाध्यक्ष पवन पासवान के साथ कई कार्यरत पुलिस कर्मी मौजूद थे. इस उद्घाटन कार्य से पहले सभी अधिकारियों और मौजूद पुलिस कर्मियों ने राजधानी पटना में आयोजित पुलिस विभाग के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.