ETV Bharat / state

Bihar 12th Result 2023 : DM बनना चाहती है काजल कुमारी, गांव में पढ़ाई कर आर्ट्स में छठा स्थान प्राप्त किया

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:23 PM IST

Sixth Topper In Arts बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. फारबिसगंज की गांव की रहने वाली काजल कुमारी ने इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त किया है. रिजल्ट आने के बाद से उसके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. पढ़ें पूरी खबर

फारबिसगंज में काजल को मिठाई खिलाते परिवार के लोग
फारबिसगंज में काजल को मिठाई खिलाते परिवार के लोग

फारबिसगंज में काजल को मिठाई खिलाते परिवार के लोग

अररिया: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम जारी हो गया है. कला संकाय में (Kajal Kumari sixth topper in Arts) फराबिसगंज के शाहबाजपुर गांव की रहने वाली काजल कुमारी ने छठा स्थान प्राप्त किया है. काजल कुमारी ने बताया कि अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई कर छठा स्थान प्राप्त किया है. मेरी कामयाबी में मेरे पूरे परिवार का सहयोग मिला है. मैं यूपीएससी की तैयारी कर डीएम बनना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें : Bihar 12th Result 2023 : IAS अधिकारी बनना चाहती है साइंस टॉपर आयुषी नंदन, बोली- 'विश्वास नहीं हो रहा'

500 अंकों में मिले 464 अंक: छात्रा की इस सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल. काजल की सफलता पर रिश्तेदार ही नहीं पूरे गांव के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. परिवार के सदस्यों ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी बेहतर पढ़ाई की जा सकती है. उसी का नमूना है काजल कुमारी ने इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में अररिया जिला ही नहीं बल्कि बिहार में भी छठा स्थान प्राप्त कर किया है. काजल ने कुल 500 अंकों में 464 अंक किया प्राप्त. इस कामयाबी पर पूरे परिवार के लोग उसे मिठाई खिलाने में लगे हैं.

मां और पिता हरियाणा की फैक्ट्री में करते हैं काम: काजल कुमारी ने बताया कि उसके पिता हरियाणा की एक फैक्ट्री में काम करते हैं. मां भी पिता के साथ हरियाणा में ही रहती है. काजल ने बताया कि मेरी पूरी पढ़ाई सहवाजपुर गांव में ही नाना के घर से हुई है. मेरी कामयाबी में पूरे परिवार का सहयोग मिला है. इसके साथ काजल ने कहा कि मैं जहां कोचिंग पढ़ती हूं वहां के शिक्षकों का भी भरपूर सहयोग मिला है. इसके लिए मैं सबों को धन्यवाद देती हूं. उसने बताया कि वो यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है. आगे चलकर डीएम बनना चाहती हूं

"यूपीएससी की तैयारी कर मैं डीएम बनाना चाहती हूं. मैंने अपनी पूरी पढ़ाई फारबिसगंज के शाहबाजपुर गांव में रहकर पढ़ाई की. मेरे माता पिता हरियाणा के फैक्ट्री में काम करते है. मेरे मामा और मामी का काफी सहयोग मिला है जिससे में इंटर कला की परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त किया." - काजल कुमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.