ETV Bharat / state

बिहार में सड़क पर यूं लूटी गई शराब, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 4:24 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 4:30 PM IST

शराबबंदी वाले बिहार में सड़कों पर यूं लूटी गई शराब

गाड़ी में शराब रखी देख कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गई. कुछ लोग शराब लूटने की खातिर आपस में धक्का-मुक्की भी करने लगे.

अररिया: शराबबंदी लागू होने के बाद भी 'सुशासन बाबू' की राज में धड़ल्ले से शराब मिल रही है. मंगलवार सुबह शहर के गोढ़ीचौक के पास शराब लदी एक कार मामूली हादसे का शिकार हो गई. ड्राइवर तो मौका देखकर भाग निकला, लेकिन उसके बाद वहां ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Araria
थाने में खड़ी कार

शराब लूटने लगे लोग
मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय के गोढ़ीचौक पर शराब लादकर ले जा रही सिल्वर कलर की एक कार मामूली हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद कार में रखी शराब की कुछ बोतलें सड़क पर बिखर गईं. इसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया. वहीं, गाड़ी में शराब रखी देख कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग शराब लूटने की खातिर आपस में धक्का-मुक्की भी कर रहे हैं. इसी बीच वहां खड़े किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कार में मिली शराब, लूटने के लिए मची होड़

वीडियो वायरल होने के बाद हुई किरकिरी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सरकार और पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.

Intro:शराब की लूट ज़िला मुख्यालय के गोढ़ीचौक पर हादसे के दौरान पता एक सिल्वर रंग के चार पहिया वाहन में शराब का खेप ले जाया जा रहा है। हादसे के बाद कुछ शराब की बोतलें बाहर बिखरा देख लूग लूटने लगे और मौक़े का फायदा उठा ड्राइवर फ़रार हो गया। सूचना पर पहुंच पुलिस ने गाड़ी को कब्ज़े में लिया और थाना ले आए। भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। गाड़ी का नम्बर प्लेट wb है।Body:बिहार में शराब बंदी का एक नज़ारा कुछ अलग ही देखने को मिला वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग सड़कों पर लोग बड़े बच्चे लूटते हुए नज़र आ रहे हैं। शराब माफिया के आगे बौनी साबित हो रही है बिहार सरकार शराब के बिक्री में को चुनौती दे रहे हैं। यह खेप बंगाल की तरफ़ से लाया जा रहा था जो हादसे का शिकार हो गया जिसके बाद पता चला कि शराब ले जाया जा रहा है तब मानो लूट की होड़ मच गई। पुलिस गाड़ी को कब्ज़े में कर थाना ले आई है व जांच में जुट चुकी है भारी मात्रा में शराब निकाला भी जा रहा है। पुलिस कुछ भी कहने से परहेज़ कर रही है।Conclusion:संबंधित विसुअल
Last Updated :Nov 19, 2019, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.