ETV Bharat / state

अररिया: कृषि यांत्रिकरण का दो दिवसीय मेले का आयोजन, DM ने दी कई जानकारी

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:39 PM IST

डीएम बैधनाथ यादव ने कहा कि प्रथम धान की खरीदारी 25 तारीख को की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से मानव श्रृंखला को सफल बनाने की भी अपील की.

अररिया
अररिया

अररिया: जिले में कृषि यांत्रिकरण सह उत्पादन मेला का दो दिवसीय आयोजन किया गया. इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी बैधनाथ यादव पहुंचे. इस दौरान डीएम ने 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने की लोगों से अपील की.

अररिया कृषि कार्यालय में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उत्पादन मेला का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों किसान सलाहकार और 218 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शामिल हुए. किसानों को अपने क्षेत्र में बेहतर उत्पादन के लिए डीएम बैधनाथ यादव ने पुरस्कृत भी किया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ रही.

डीएम बैधनाथ यादव का बयान

ये भी पढ़ें: लालू को मिली जमानत पर CBI ने लिया एक्शन, SC में दाखिल की याचिका

25 तारीख से होगी धान की खरीद
डीएम बैधनाथ यादव ने कहा कि प्रथम धान की खरीदारी 25 तारीख को की जाएगी. कृषि समन्यवक और किसान सलाहकार पंजीकृत किसानों को सूचना देकर, धान अधिकृत के लिए सहकारिता विभाग के वेबसाइट पर ऑन लाइन करवाएं. वहीं, नशा मुक्त बिहार बनाने में सभी से अपने प्रखंड और पंचायत स्तर पर सहयोग करने की भी अपील की.

Intro:कृषि यांत्रिकरण सह उत्पादन दो दिवसीय मेला का आयोजन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद हुए जिलाधिकारी बैधनाथ यादव, किसान सलाहकार व पैक्स के लोगों से 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफ़ल बनाने की सहयोग करने का अपील किया। इस दरम्यान सैकड़ों की संख्या में किसान सलाहकार और 218 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मौजूद हुए साथ ही विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी थे।


Body:अररिया कृषि कार्यालय में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उत्पादन मेला का आयोजन किया गया, इस मौक़े पर किसानों को अपने क्षेत्र में बेहतर उत्पादन के लिए डीएम बैधनाथ यादव के दुवारा पुरस्कृत भी किया गया है। इस मौक़े पर सैकड़ों की संख्या में ज़िले से किसान सलाहकार और पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे साथ ही अपनी समस्याओं के बारे में ज़िलापदधिकारी को अवगत भी कराया, साथ ही इस दौरान ज़िलापदधिकारी ने अगामी 19 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को नशा मुक्त बिहार बनाने में सभी से अपने प्रखंड व पंचायत स्तर पर सहयोग करने का अपील किया। साथ ही उनके दुवारा यह भी बताया गया कि प्रथम धान की ख़रीद 25 तारीख़ को किया जाएगा, एवं जिन कृषि समन्यवक और किसान सलाहकार पंजीकृत किसानों को सूचना देकर धान अधिकृत के सहकारिता विभाग के वेबसाइट पर ऑन लाइन करवाएं।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर पैकेज के साथ
बाइट डीएम बैधनाथ यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.