ETV Bharat / state

अररिया: प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 2:00 PM IST

a lady died while giving birth in araria
प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद हंगामा

मृतक के परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले सदर अस्पताल में प्रसव के लिए लेकर आए थे. तभी अस्पताल की आशा कल्पना देवी ने प्रसूता के परिजनों को बहलाकर पास के ही आशा नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया.

अररिया: सदर अस्पताल के सामने आशा नर्सिंग होम में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और खूब हंगामा किया.

सदर अस्पताल की आशा कर्मी पर आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले सदर अस्पताल में प्रसव के लिए लेकर आए थे. तभी अस्पताल की आशा कल्पना देवी ने प्रसूता के परिजनों को बहलाकर पास के ही आशा नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया. ऑपरेशन के दौरान ही महिला की मौत हो गई, जिसके बाद डॉक्टर और स्टाफ क्लीनिक वहां से फरार हो गए.

प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद हंगामा

बिचौलियों ने की कीमत लेकर मामला रफादफा करने की कोशिश
मृतक की पहचान प्रखंड के दियारी वार्ड संख्या 6 निवासी रमेश मंडल की पत्नी रौशनी देवी के रूप में हुई है. मामले में हैरानी की बात यह है कि घटना के चार घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. इस बीच बिचौलियों ने कीमत लेकर मामला रफादफा करने की कोशिश की.

Intro:निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर व स्टाफ़ क्लीनिक छोड़ फ़रार, मामला आशा नर्सिंग होम सदर अस्पताल के सामने का है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व सदर में प्रसव के लिए आई महिला को आसा कल्पना देवी ने मरीज़ को बहलाकर बेहतर सुविधा मुहैया कराने के बहाने उसे निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत का वजह बताया है।


Body:अररिया सदर अस्पताल के सामने आशा नर्सिंग होम में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा कर रहे हैं। मृत महिला के परिजन ने बताया कि दो दिन पहले सदर अस्पताल में प्रसव को आए थे तभी सदर की आसा ने प्रसूता के परिजनों को बहलाकर आशा नर्सिंग होम में कल भर्ती कराया गया, ऑपरेशन होने के दौरान ही महिला की मृत्यु हो गई उसी दरम्यान मौक़े का फायदा देख डॉक्टर और स्टाफ़ क्लीनिक छोड़ फ़रार हो गए। मृत महिला का नाम रौशनी देवी पति रमेश मंडल घर प्रखंड के दियारी वार्ड संख्या छः का निवासी है। हैरत की बात यह है कि घटना के चार घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची और स्वास्थ माफिया के दुवारा मामले को रफादफा करने में जुट गई और क़ीमत भी लगाया जाने लगा। ये अब अररिया में इस तरह की घटना आम हो चुका है प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ माफिया और प्रशासन पैसा देकर पुलिस का रॉब दिखा ख़त्म हो जाता है।


Conclusion:संबंधित विसुअल
बाइट परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.